पिथौरागढ़ की मुक्केबाज निकिता व निवेदिता जॉर्डन में दिखाएंगी दमखम

पिथौरागढ़। विगत रविवार से आगामी 15 मार्च तक जॉर्डन में आयोजित की जा रही एएसबीसी एशियन यूथ एवं जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में जनपद पिथौरागढ़ निवासी…

boxers-of-pithoragarh-nikita-and-nivedita-will-show-strength-in-jordan

पिथौरागढ़। विगत रविवार से आगामी 15 मार्च तक जॉर्डन में आयोजित की जा रही एएसबीसी एशियन यूथ एवं जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में जनपद पिथौरागढ़ निवासी निकिता चन्द व निवेदिता कार्की भारतीय बॉक्सिंग टीम के साथ जॉर्डन के लिए रवाना हो चुकी हैं।


निकिता वर्तमान में मल्ल बॉक्सिंग एकेडमी पिथौरागढ़ में प्रशिक्षक बिजेन्द्र मल्ल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। वह मूल रूप से पिथौरागढ़ के बडालू गांव की निवासी हैं। वह कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबलों में देश-प्रदेश को गौरवान्वित कर चुकी हैं।


वहीं निवेदिता कार्की ने बॉक्सिंग की बारीकिंया देवसिंह मैदान में प्रकाश जंग थापा से सीखीं थी। इसके बाद आवासीय बालिका बॉक्ंिसग क्रीड़ा छात्रावास पिथौरागढ़ की छात्रा रहीं और सुनीता मेहता से प्रशिक्षण प्राप्त किया। छात्रावास मंे प्रशिक्षण के दौरान इनका चयन गत वर्ष खेलो इंडिया स्कीम के तहत नेशनल एकेडमी रोहतक में हुआ है।