बड़ी खबर महाशिवरात्रि से पहले लोकप्रिय ब्रांड अमूल ने बढ़ाई दूध की कीमत, जानिए कितनी और क्यों

कल यानी की 1 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि के दिन भक्त भगवान शिव को दूध अर्पण करते हैं।…

Popular brand Amul increased the price of milk before Mahashivratri

कल यानी की 1 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि के दिन भक्त भगवान शिव को दूध अर्पण करते हैं। ऐसे में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि लोकप्रिय ब्रांड अमूल ने सोमवार को घोषणा की वह अपने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करेगा। गोल्ड, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल, साथ ही गाय और भैंस के दूध आदि शामिल हैं। मूल्य वृद्धि के बाद अमूल गोल्ड दूध की कीमत 30 रुपये प्रति 500 ​​मिलीलीटर होगी।

अमूल ताजा की कीमत 24 रुपये प्रति 500 ​​मिलीलीटर और अमूल शक्ति 27 रुपये प्रति 500 ​​मिलीलीटर की दर से बेची जाएगी। ब्रांड करीब 7 महीने 27 दिन के अंतराल के बाद दूध के दाम बढ़ा रहा है। इसे आखिरी बार जुलाई, 2021 में बढ़ाया गया था।
इससे पहले आज अमूल ने महाशिवरात्रि के अवसर पर अपने ग्राहकों को शुभकामनाएं दीं। मूल्य वृद्धि से दुग्ध उत्पादकों को लाभ होगा, क्योंकि कंपनी की नीति है कि उपभोक्ताओं द्वारा दूध के लिए भुगतान किए गए प्रत्येक रुपये का लगभग 80 पैसा दूध उत्पादकों को दिया जाए।