दोमुंहे बालों की समस्या से है परेशान तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

सुंदर बाल महिलाओं की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं, हालांकि बढ़ते प्रदूषण व हेयर केयर से जुड़ी कुछ गलतियों के कारण बालों संबंधी परेशानिया…

troubled by the problem of split hair then try these home remedies

सुंदर बाल महिलाओं की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं, हालांकि बढ़ते प्रदूषण व हेयर केयर से जुड़ी कुछ गलतियों के कारण बालों संबंधी परेशानिया होने लगती है। इस लिस्ट में Splits Hair यानि दो मुंहे बालों की समस्या भी शामिल है। जब बाल दोमुंहे हो जाते हैं तो बहुत बुरे दिखने लगते हैं और इसके कारण कोई अच्छा हेयर स्टाइल भी नहीं बन पाता है। ऐसे में बालों को नीचे से ट्रिम करवाना ही एक तरीका हर लड़की को सूझता है, हालांकि यदि आप ऐसा नहीं करना चाहती हैं तो इसके स्थान पर कुछ प्रभावी तरीका अपना सकती है जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

गर्म तौलिया करें इस्तेमाल-
आप गर्म तौलिए की सहायता से दो मुंहे बालों की समस्या से बच सकती है। इसके लिए नारियल ऑयल को गुनगुना करके बालों की जड़ों पर लगाएं। उसके बाद में गर्म पानी में तौलिया डुबोकर निचोड़े और उससे सिर को 5 मिनट तक लपेट लें। अब आप इस प्रक्रिया को 3-4 बार दोहराएं। इससे ऑयल बालों व स्कैल्प पर अच्छे से अवशोषित होने में सहायता मिलेगी। ऐसे दो मुंहे बालों की समस्या दूर होकर बाल घने, लंबे, मुलायम व शाइनी होंगे।

माइल्ड हर्बल शैंपू का करें इस्तेमाल- कैमिकल वाले शैंपू का इस्तेमाल करने से दो मुंह बालों की समस्या सताती है। इससे बचने के लिए माइल्ड हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करें। वहीं इसके बाद बालों पर कंडीशनर या हेयर सीरम जरूर लगाएं। ऐसा करने से बाल जड़ों से पोषित होंगे और दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

अंडे से बनाएं हेयर पैक- इसके लिए एक बाउल में 1-2 अंडे की जर्दी में आवश्यकता मुताबिक बादाम, नारियल या जैतून ऑयल मिलाएं। उसके बाद इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प से पूरे बालों पर लगाएं। करीब 30 मिनट तक इसे लगाकर रखें और बाद में माइल्ड शैंपू से धो लें।