Pithoragarh- एनयूजेआई ने डीएम से की उच्च स्तरीय जांच की मांग

पिथौरागढ़। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट-आई से जुड़े पत्रकारों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर फर्जी मुकदमे में युवा पत्रकार को फंसाए जाने के मामले की उच्च…

IMG 20220227 WA0004

पिथौरागढ़। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट-आई से जुड़े पत्रकारों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर फर्जी मुकदमे में युवा पत्रकार को फंसाए जाने के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। शनिवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्होंने मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन की अनुमति दिए जाने की भी मांग की और ज्ञापन सौंपा।

एनयूजेआई के जिला महासचिव दीपक कापड़ी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी डॉ आशीष चौहान से मुलाकात कर बताया कि युवा पत्रकार किशोर कुमार को पुलिस ने फर्जी मुकदमे के तहत गिरफ्तार किया है जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए। उन्होंने शीघ्र मुकदमा निरस्त करते हुए किशोर कुमार को रिहा नहीं किये जाने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पूरे उत्तराखंड में धरना- प्रदर्शन की चेतावनी दी।

संगठन की तरफ से जारी बयान के अनुसार जिलाधिकारी डॉ चौहान ने कहा कि वह इस मामले में पुलिस अधीक्षक से वार्ता करेंगे। वहीं वरिष्ठ पत्रकार बीडी कसन्याल ने कहा है कि यह पत्रकारों के अधिकारों का हनन है और अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात है। ज्ञापन में संगठन के जिलाध्यक्ष सुशील खत्री, जिला उपाध्यक्ष महेश पाल, मीडिया प्रभारी राकेश वर्मा के हस्ताक्षर हैं।