उत्तराखण्ड बिग ब्रेकिंग- जम्मू में बनाया गया था पोस्टल बैलेट से एकमुश्त मतदान करने संबंधी वीडियो, चार जवानो को दिया गया नोटिस

वायरल वीडियो: कुमाऊं रेजीमेंट के चार जवानों को नोटिस पिथौरागढ़। मतदान की गोपनीयता और स्वतंत्र मतदान करने के अधिकार का उल्लंघन करने संबंधी वायरल हुए…

All private offices closed in Delhi

वायरल वीडियो: कुमाऊं रेजीमेंट के चार जवानों को नोटिस


पिथौरागढ़। मतदान की गोपनीयता और स्वतंत्र मतदान करने के अधिकार का उल्लंघन करने संबंधी वायरल हुए वीडियो को लेकर जनपद पुलिस ने 2-कुमाऊं रेजीमेंट के चार लोगों को नोटिस जारी किया है, जिनसे पूछताछ और जांच के बाद आगे की कार्यवाही होगी।

जम्मू में बनाया गया था पोस्टल बैलेट से एकमुश्त मतदान करने संबंधी वीडियो

वीडियो जम्मू में बनाया गया था, जिसे लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। वायरल वीडियो में सेना की वर्दी पहने एक ही व्यक्ति अन्य वोटरों के नाम से भी वोटिंग कर रहा है और एक ही उम्मीदवार या पार्टी से संबंधित प्रत्याशी के नाम के आगे टिक कर रहा है।
उल्लेखनीय है तीन-चार दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सोशल मीडिया में जारी करते हुए इसे लोकतंत्र का मजाक बताया और चुनाव आयोग से इस पर संज्ञान लेने की अपील की थी।

इसके बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई और खासकर कांग्रेस-भाजपा के बीच बयानबाजी तेज हो गई। दरअसल वायरल वीडियो में सेना की वर्दी पहने एक व्यक्ति अन्य जवानों के पोस्टल बैलेट पर भी तेजी से खुद ही टिक कर रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहे जवान के आसपास अन्य लोग ये भी कह रहे हैं कि कांग्रेस को वोट बिल्कुल मत देना और बीजेपी को दो या किसी निर्दलीय प्रत्याशी को। एक व्यक्ति डीडीहाट सीट से संबंधित एक निर्दलीय उम्मीदवार का अधूरा नाम भी ले रहा है। जिससे पोस्टल बैलेट से मतदान में नजर आ रही यह धांधली डीडीहाट सीट से संबंधित लगी।


मामला सामने आने के तुरंत बाद डीडीहाट विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप पाल ने रिटर्निंग अफसर को ज्ञापन देकर जिला निर्वाचन अधिकारी और चुनाव आयोग से इसकी जांच कर कार्यवाही करने की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर डीडीहाट थाने में लोेक प्रतिनिधित्व अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें मतदान की गोपनीयता भंग करने और किसी और के नाम से वोटिंग करने आदि मामले शामिल हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग ने भी इस मामले पर जिला निर्वाचन अधिकारी पिथौरागढ़ से रिपोर्ट मांगी है। इस बीच जनपद पुलिस की टीमों ने विभिन्न सैन्य छावनियों में जाकर सेना अधिकारियों व जवानों से जानकारी ली गई।

2-कुमाऊं रेजीमेंट से है संबंधित, पूछताछ और अन्य जांच के बाद होगी आगे की कार्यवाही: एसपी


इधर पुलिस की जांच-पड़ताल में चार लोगों के नाम सामने आये हैं। एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो जम्मू में बनाया गया है और 2-कुमाऊं रेजीमेंट से संबंधित है, जिसे बनाने के बाद डीडीहाट भेजा गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल वीडियो की पड़ताल में सामने आये चार लोगों को समन जारी किया गया है। उनको पिथौरागढ़ पहुंचकर मामले में अपना पक्ष रखने को कहा गया है।

एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पूछताछ और जांच के बाद आगे की कार्यवाही होगी। वहीं डीडीहाट के रिटर्निंग अफसर व एसडीएम अनुराग आर्या ने कहा कि वीडियो कहां शूट किया गया, किसके फोन या कैमरे से किया और किसने इसे पहले सोशल मीडिया में डाला आदि कई तकनीकी पहलू हैं। इन सबकी जांच पुलिस और उसकी साइबर सेल करेगी, जिसमें संभवतः ज्यादा मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कि जांच में सारी चीजें सामने आने के बाद चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही होगी।