Pithoragarh- निर्माण कार्यों में तेजी लाएं अधिकारी : डीएम

वन भूमि हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों, वनाग्नि की रोकथाम तथा कृत्रिम झील निर्माण को लेकर बैठक में जिलाधिकारी ने दिये निर्देश पिथौरागढ़। जिलाधिकारी ने वन…

IMG 20220226 WA0011

वन भूमि हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों, वनाग्नि की रोकथाम तथा कृत्रिम झील निर्माण को लेकर बैठक में जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी ने वन भूमि हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर निर्माण कार्यां में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वन भूमि हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों, वनाग्नि की रोकथाम तथा कृत्रिम झील निर्माण को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में एक बैठक हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी धारचूला को राथी सड़क मार्ग व बीआरओ के लिए जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही रेडक्रॉस के लिए चयनित जमीन को हैलीपेड के लिए उपयुक्त बताया।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क निर्माण कार्यों में पेड़ों का कम से कम संख्या में कटान किया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता अस्कोट को कार्य ससमय पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही हिदायत दी कि कार्य समय से पूर्ण न करने पर संबंधित अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाएगी। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के दौरान निकलने वाली खनन सामग्री के उपयोग के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से अनुमति ली जाए तथा खनन के लिए जो समय दिया जाएगा उस अंतराल में ही खनन का कार्य किया जाए।

वनाग्नि की रोकथाम को लेकर उपलब्ध संसाधनों व कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जंगलों के आसपास सूखी घास, पिरूल, लकड़ी, डामर सामग्री व अन्य ऐसे ज्वलनशील पदार्थ की 28 फरवरी तक अच्छी तरह सफाई करने के निर्देश दिए। ताकि जंगलो में आग लगने की संभावना न रहे। कहा कि स्थानीय स्तर पर कार्यरत

महिला-युवक मंगल दल व अन्य टीमें तैयार कर लें और एक दूसरे को नंबर भी उपलब्ध कराएं। ताकि वनाग्नि की स्थिति में समय पर जानकारी दी सके। जिलाधिकारी ने संबंधित वन क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि चीड़ से अच्छादित क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां वनाग्नि नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। ताकि आग लगने पर तुरंत काबू पाया जा सके और चीड़ के जंगलो को भी बचाया जा सके। उन्होंने आग बुझाने के आवश्यक उपकरणों की भी समय से खरीद करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात के दौरान जहां पानी जमा होता हो ऐसे स्थानों को भी चिन्हित किया जाए। ताकि ऐसे स्थानों को कृत्रिम झील के रूप में विकसित किया जा सके। बैठक में सभी एसडीएम सहित सभी संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।