पिथौरागढ़ ब्रेकिंग-महिला पर झपटा गुलदार, घायल

पिथौरागढ़। करीब दो महीने बाद जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्र में फिर से गुलदार की दहशत फैल गई है। शुक्रवार की शाम को जिला…

पिथौरागढ़। करीब दो महीने बाद जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्र में फिर से गुलदार की दहशत फैल गई है। शुक्रवार की शाम को जिला मुख्यालय से सटे पुनेड़ी-सिलपाटा के जंगल क्षेत्र में लकड़ी बीनने गई एक महिला पर गुलदार झपट पड़ा, जिसमें महिला घायल हो गई। महिला के शोर मचाने और आसपास मौजूद लोगों के तुरंत इकट्ठा हो जाने हो-हल्ला करने पर गुलदार घने जंगल की तरफ भाग गया।

घायल महिला का जिला अस्पताल में उपचार के बाद घर भेज दिया गया। महिला नेपाल मूल की बताई जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में फिर गुलदार की दहशत फैलने लगी है, जबकि पिछले दो महीनों के दौरान जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता नजर नहीं आ रही थी।