आनंद सुब्रमण्यम उर्फ ‘हिमालयन योगी’ पर CBI का बड़ा एक्शन, जानिए क्या है मामला?

केन्द्रीय जाँच एजेंसी (सीबीआई) ने गुरुवार (24 फरवरी 2022) की देर रात बड़ा एक्शन लेते हुए नेशनल स्टॉक एक्हकीकतेंज (NSE) के पूर्व ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO)…

Big action of CBI on Anand Subramaniam alias 'Himalayan Yogi'

केन्द्रीय जाँच एजेंसी (सीबीआई) ने गुरुवार (24 फरवरी 2022) की देर रात बड़ा एक्शन लेते हुए नेशनल स्टॉक एक्हकीकतेंज (NSE) के पूर्व ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) आनंद सुब्रमण्यम उर्फ ‘हिमालयन योगी’ को अरेस्ट कर लिया है। NSE में कुछ साल पूर्व हुए बड़े घोटाले मामले में सीबीआई ने ये पहली अरैस्टी की है. सीबीआई के सूत्रों ने बताया है कि सुब्रमण्यम ही ‘हिमालयन योगी’ है, जिसने NSE की पूर्व MD और CEO चित्रा रामकृष्ण को ईमेल के माध्यम से सम्पर्क किया था।


रिपोर्ट के मुताबिक, हिमालयन योगी बनने का पाखंड कर आनंद सुब्रमण्यम ही चित्रा रामकृष्ण द्वारा लिए जाने वाले फैसलों को नियंत्रित करता था। सुब्रमण्यम को चेन्नयी स्थित उसके आवास से जाँच एजेंसी ने अरेस्ट किय़ा है। जाँच एजेंसी ने दावा किया है कि उसके पास इस बात के पुख्ता सुबूत हैं कि आनंद सुब्रमण्यम ने [email protected] नाम की मेल ID द्वारा चित्रा से सम्पर्क किया था। चित्रा ने 2013 से 2016 के बीच अपनी मेल ID [email protected] से [email protected] पर NSE को लेकर कई सारी सीक्रेट और संवेदनशील जानकारियाँ शेयर की थीं। बता दें कि चित्रा रामकृष्ण इसी अवधि में NSE की MD एवं CEO थीं।


हिमालयन योगी को अरेस्ट करने से पहले पिछले हफ्ते जाँच एजेंसी ने उससे लगभग चार दिन तक पूछताछ की थी, मगर वह प्रश्नों के गोल-मोल उत्तर देता रहा. इसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया। इससे पहले चित्रा ने बताया था कि योगी एक सिद्ध संत हैं और वह हिमालय में कहीं रहते हैं। उनका कोई भौतिक शरीर नहीं है और वे कभी भी और कहीं भी आ-जा सकते हैं। यही नहीं, ईमेल की जाँच में यह बात भी सामने आई कि यह हिमालयन योगी चित्रा के बालों की खूब प्रशंसा करता था और विराष्ट्र में जाकर समुद्र की सैर करता था।