SBI ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, आज रात से बंद रहेगा बैंक का पोर्टल, SBI ने दी जानकारी

अगर आपका भी अकाउंट State Bank of India में है तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल SBI की तरफ से अपने ग्राहकों के…

SBI

अगर आपका भी अकाउंट State Bank of India में है तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल SBI की तरफ से अपने ग्राहकों के ल‍िए शुक्रवार रात सूचना जारी की है।


कल सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा portal
Bank की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार यानि 26 फरवरी की रात 11 बजे से 27 फरवरी की सुबह 6 बजे तक bank का portal https://crcf.sbi.co.in बंद रहेगा। SBI का यह portal शिकायत / रिक्वेस्ट / इन्कवायरी आद‍ि के ल‍िए इस्‍तेमाल होता है।


SBI ने ट्वीट कर दी जानकारी
SBI की तरफ से इस बारे में शुक्रवार रात को एक ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में दी गई जानकारी मेंकहा कहा गया क‍ि bank का portal https://crcf.sbi.co.in निर्धारित maintenance activity के कारण 26 फरवरी की रात 11 बजे से 27 फरवरी सुबह 6 बजे तक काम नहीं करेगा।


यहां कर सकते हैं शिकायत
हालांकि इस दौरान bank के ग्राहक complain आद‍ि के ल‍िए वैकल्‍प‍िक व्‍यवस्‍था का सहारा ले सकते हैं। शिकायत के बारे में registration और unauthorized transactions की रिपोर्ट toll free number 1800112211 / 18001234 / 18002100 पर कर सकते हैं।