बार—बार कम हो रही है स्माटफोन की बैटरी तो यह करे उपाय

स्मार्टफोन आजकल हमारी दिनचर्या का एक हिस्सा बन गया है। स्मार्टफोन के बिना आज कोई हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। दिक्कत…

The battery of the smartphone is getting low again and again, so do this remedy

स्मार्टफोन आजकल हमारी दिनचर्या का एक हिस्सा बन गया है। स्मार्टफोन के बिना आज कोई हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। दिक्कत तब आती है जब, स्मार्टफोन इस्तेमाल करने में परेशानी आने लगे।


कई बार देखने में आता है कि फोन की बैटरी कम चलती है। यह देखने में आता है कि स्मार्टफोन जल्दी से डिस्चार्ज हो जाता है और बार-बार फोन चार्ज करना पड़ता है।आइए जानते हैं इसके क्या कारण हैं और इससे किस प्रकार बचा जा सकता हैं।


आजकल कई फोन कंपनियों में अधिक पावर की बैटरी आ रही है, किंतु बावजूद इसके बैटरी डिस्चार्ज होने की समस्या होती है। ऐसे में पहले ये जानना जरूरी है कि किस वजह से स्मार्टफाने की बैटरी खत्म क्यो हो रही है।


ऐसे करे पता


बैटरी के को जानने के लिऐप एंड्रॉयड फोन में सेटिंग पर जाकर बैटरी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।इससे आपको बैटरी की हेल्थ पता चल जाएगी। इससे यह भी पता चल सकता है कौन सा एप ज्यादा बैटरी ले रहा है।
इसी सेंटिग में जाकर आपको बैटरी सेवर मोड भी दिखेगा। बैटरी के लंबे चलने के लिए आप इसे ऑन कर सकते हैं। मोबाइल फोन में जब 20 प्रतिशत बैटरी होती है तो सामान्यत: फोन में यह कुछ समय बाद अपने आप इनेबल हो जाता है। लेकिन इससे पहले भी आप इसे इनेबल कर बैटरी की खपत को कम कर सकते है।


बैकग्राउंड के एप को करे चैक
सामान्यत: यह देखा गया है कि फोन के बैकग्राउंड में कई तहर के एप्लीकेशन ऑन रहते हैं और यह एप फोन बंद होने के बावजूद भी बैकग्राउंड में चलते रहते है। यह भी हो सकता है कि यूजर को इसका पता ही नही हो। आप भी एक बार इसे चेक कर ले, हो सकता है कि आपको पता नही है कि आपके फोन में एप खुले हुए हो। यह पता करने के लिए स्क्रीन के नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करना होगा। इसमें होम बटन के पास इसके लिए बटन नजर आएगा यहां से आप एप्लीकेशन को फोर्सफुली बंद करने का​ विकल्प चुन सकते है।
बैटरी सेव करने के लिए बैकग्राउंड में एप्लीकेशंस को रोकने से बैटरी को बचाने में मदद मिलती है और यह एक बहुत प्रभावी विकल्प है।


स्क्रीन की रेजोल्यूशन करे चेक
बैटरी कंजप्शन कम करने के लिए स्क्रीन की रेजोल्यूशन कम करनी चाहिए। हालांकि यह सभी फोन में नही होता है। कम करने की प्रयास करनी चाहिए. हालांकि सभी फोन में यह अवेलेबल नहीं रहता है. सामान्य रूप से तमाम फोन पहले से ही फुल एचडी प्लस होते हैं, किंतु इसमें आप सेटिंग पर जाकर डिस्प्ले में स्क्रीन रेगुलेशन पर कम करने की प्रयास कर सकते हैं। हालांकि यह विकल्प सभी फोन में आपको नहीं मिलता है।


नोटिफिकेशन कम करे
बार-बार जो नोटिफिकेशन आपके फोन में आती है, वह निश्चित रूप से वह आपकी बैटरी को स्वाहा करती है, और ऐसे में नोटिफिकेशन कम करके आप बैटरी की खपत को कम कर सकते हैं।


सिस्टम रखे अपडेट
इसके अलावा भी आप सिस्टम अपडेट करके बैटरी कम खर्च कर सकते हैं।इसके बाद आपका फोन की बैटरी कम खर्च होगी।