UP election: अपने माता पिता को मतदान के लिए लाए और बदले में पाए एग्जाम में extra marks

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को मतदान करने के लिए कई तरीके से प्रोत्साहित किया जाता है लेकिन एक unique…

vote

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को मतदान करने के लिए कई तरीके से प्रोत्साहित किया जाता है लेकिन एक unique कोशिश Lucknow से कि गई है। आपको बता दे कि क्राइस्ट चर्च कॉलेज ने छात्रों को उनके माता-पिता को स्कूल लाने और यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में vote डालने के लिए extra marks देने की पेशकश की है।

एंग्लो-इंडियन स्कूल के principal ने बताया कि जो छात्र अपने माता-पिता को school में vote डालने के लिए ला पाएंगे, उन्हें 10 extra marks दिए जाएंगे। क्राइस्ट चर्च कॉलेज, लखनऊ के principal राकेश कुमार ने बताया, ‘हम उन छात्रों को 10 अंक देंगे जिनके माता-पिता 23 फरवरी और आगे की तिथि को vote डालकर मतदान में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। इसके माध्यम से हमारा लक्ष्य मतदाताओं का मतदान 100% तक लाना है। यह कमजोर छात्रों को परीक्षा पास करने में भी मदद करेगा।


बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 वर्तमान में चल रहे हैं। कई school का उपयोग मतदान केंद्रों के रूप में किया जाता है, जिनमें से क्राइस्ट चर्च कॉलेज एक है। 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में 403 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। वहीं चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आएंगे।