यूक्रेन संकट- अल्मोड़ा के एसएसपी ने नागरिको से की यह अपील

रूस और यूक्रेन के बीच तनातनी के बीच कई उत्तराखण्ड के ना​गरिक भी यूक्रेन में फंसे हुए है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएमओ…

Ukraine crisis- SSP Almora appealed to the citizens

रूस और यूक्रेन के बीच तनातनी के बीच कई उत्तराखण्ड के ना​गरिक भी यूक्रेन में फंसे हुए है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएमओ फोन कर ना​गरिको की सकुशल वापसी के लिए आग्रह किया।


अल्मोड़ा के एसएसी डॉ0 मंजूनाथ टीसी यूक्रेन में फंसे नागरिकों के परिजनो से आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल कर जानकारी देने की अपील की है।


एसएसपी ने अपील करते हुए कहा कि किसी भारतीय नागरिको के यूक्रेन में फंसे होने की कोई जानकारी डॉ0 मंजूनाथ टीसी अल्मोड़ा जनपद के निवासियो से अपील करते हुए कहा कि है कि यदि किसी के कोई परिजन,भारतीय नागरिक यूक्रेन में निवासरत है तो उनका विवरण नाम,मोबाईल नंबर, ई-मेल,पासपोर्ट नंबर आदि सूचना आपातकालीन नंबर 112 तथा जनपद अल्मोड़ा के पुलिस कंट्रोल रूम 9411112981 में उपलब्ध करा दे जिससे उनकी सुरक्षा हेतु शासन से वार्ता कर विदेश मंत्रालय भारत सरकार अग्रिम कार्रवाही की जा सके।