ब्रेकिंग : महाराष्ट्र के गृह मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने किया गिरफ्तार, ये है पूरा मामला

ED ने Money laundering के एक मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बता दें…

Maharashtra Home Minister Nawab Malik arrested by ED

ED ने Money laundering के एक मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक से ED Mumbai underworld की गतिविधियों से जुड़े Money laundering के मामले पर पूछताछ कर रही थी। सूत्रों से पता चला है कि पूछताछ में सहयोग ना करने के कारण मलिक को गिरफ्तार किया गया है।


गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया है। ED office से निकलने के बाद नवाब मलिक बेहद खुश नजर आए और उन्होंने agency के दफ्तर के बाहर खड़े अपने समर्थकों का अभिवादन किया और उन्हें प्रोत्साहित किया। मलिक की गिरफ्तारी के बाद बडी संख्या में NCP कार्यकर्ताओं ने agency के दफ्तर के बाहर नारेबाजी की।


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 62 साल के नेता नवाब मलिक बेलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ED के office में सुबह 8 बजे पहुंचे थे और agency द्वारा Prevention of money laundering act के तहत उनका बयान दर्ज किया गया।

ED ने बयान दर्ज किए जाने के बाद नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार agency संपत्तियों की खरीद-फरोख्त से नवाब मालिक के कथित तौर पर जुड़े होने की जांच कर रही है।