पिथौरागढ़ — डीएम ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण,दिए यह निर्देश

पिथौरागढ़- जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने को लेकर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक व स्वास्थ्य…

DM did surprise inspection of district hospital

पिथौरागढ़- जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने को लेकर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया और चिकित्सालय में नियमित सफाई, आवश्यक चिकित्सा उपकरणों, दवाइयों आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


इस दौरान जिलाधिकारी ने उपलब्ध चिकित्सा सामग्रियों व जिला चिकित्सा प्रबन्धन समिति के माध्यम से किये गये कार्यों आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर के संबंध में जानकारी लेने के साथ ही कर्मचारियों, नर्सों आदि के संबंध में प्रमुख चिकित्साधीक्षक से जानकारी ली और जरुरी निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से उनका हाल-चाल जाना और सुविधाओं को लेकर उनसे राय भी ली।