यह क्या हो रहा है, आंगनबाड़ी केन्द्रों (Anganwadi centers) में पहले एक्सपायरी खजूर अब पहुंचे खराब अंडे

Expiry dates first arrived in Anganwadi centers, now spoiled eggs उत्तरा न्यूज डेस्क— 23 फरवरी 2022— उत्तराखंड के आंगनबाड़ी केन्द्रों(Anganwadi centers)में इन दिनों अजीब सा…

Anganwadi centers

Expiry dates first arrived in Anganwadi centers, now spoiled eggs

उत्तरा न्यूज डेस्क— 23 फरवरी 2022— उत्तराखंड के आंगनबाड़ी केन्द्रों(Anganwadi centers)में इन दिनों अजीब सा खेल चल रहा है। शिकायतों के अनुसार सीधे सीधे नौ​निहालों के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है।


यहां पहले एक्सपायरी डेट के खजूर आंगनबाड़ी केन्द्रों(Anganwadi centers) में पहुंचने की शिकायत आई, शिकायत पर कोई कार्रवाई होती इससे पहले ही कुछ केन्द्रों में खराब, टूट चुके और पुराने अंडे भेजे जानी की शिकायत आने लगी है। बकायदा आंगनबाड़ी वर्कर्स से इन अंडों का वितरण करने को भी कहा जा रहा है।


पहली शिकायत लक्सर से आई थी। समाचार पत्रों की खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री पोषण योजना के तहत वितरित किए जाने वाले खजूर आंगनबाड़ी केन्द्रों(Anganwadi centers) में पहुंचे तब देखा गया था कि इसमें पैकेजिंग डेट 2015 की पड़ी थी। लोगों में नाराजगी देख कुछ जिलों से इसे वापस मंगवा भी लिया गया था।

इसके बाद विभाग ने इसमें जांच बैठा दी। इसके तुरंत बाद चम्पावत जिले के टनकपुर से से केन्द्रों में भेजी जा रही अंडों की पेटी में से खराब अंडे निकलने की शिकायत सामने आ गई। जानकारी के अनुसार कुछ अंडे टूटे हैं तो कुछ में कालिख पड़ी हुई है।

शिकायत आने के बाद अब विभाग मामले की जांच करने की बात कर रहा है। लकिन पोषण के नाम पर आंगनबाड़ी केन्द्रों (Anganwadi centers)में खराब गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ पहुंचने पर लोग से बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति खिलवाड़ बता रहे हैं।