यहां WhatsApp पर दिल की इमोजी भेजी तो हो सकती है 5 साल की जेल

WhatsApp news : आज के समय में इंटरनेट पर ज्यादातर सॉरी कोनवर्जेशंस होते हैं। लोगों की रोज की बातों से लेकर किसी की प्राइवेट बात…

Here sending hearts on WhatsApp can be a crime of 5 years in jail

WhatsApp news : आज के समय में इंटरनेट पर ज्यादातर सॉरी कोनवर्जेशंस होते हैं। लोगों की रोज की बातों से लेकर किसी की प्राइवेट बात तक सब सोशल मीडिया के जरिए होती हैं। इसमें कई बार बातें हम emoji के रूप में भी करते हैं


जिसमें दिल से लेकर बर्थडे का केक तक सब मौजूद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं एक देश ऐसा भी है जहां whatsApp पर heart emoji भेजने पर आप को जेल भी हो सकती हैं चलिए जानते हैं कौन सा है यह देश।


Saudi Arab एक ऐसा देश है जहां हार्ट इमोजी भेजने पर भी आप को जेल हो सकती है। मध्य एशिया के अखबार okaz Newspaper के की माने तो WhatsApp में किसी को heart emoji भेजना सऊदी अरब में आपके लिए एक बड़ी समस्या का कारण बन सकता है।


रिपोर्ट के अनुसार Saudi Arab में क्राइम एक्सपर्ट ने जनता को चेताया है कि वह red heart emoji ना भेजें। रेड हॉट इमोजी भेजने पर व्यक्ति को 2 से 5 साल की जेल तथा 100000 सऊदी रियाल यानी कि लगभग 1990328 भारतीय रुपए तक का भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जा सकता है।


सऊदी के एंटी फ्रॉड एसोसिएशन के सदस्य के द्वारा बताया गया कि व्हाट्सएप के जरिए रेड हार्ट इमोजी भेजना उत्पीड़न अपराध है।