Almora- डेयरी के माध्यम से शुरू करे स्वरोजगार,सरकार करेगी मदद

अल्मोड़ा। उत्तराखंड सरकार द्वारा डेयरी विकास विभाग अल्मोड़ा एवं दूध उत्पादक सहकारी संघ पातालदेवी अल्मोड़ा के माध्यम से एनसीडीसी योजना के अंतर्गत तीन एवं पांच…

apply-to-open-milk-dairy-in-almora

अल्मोड़ा। उत्तराखंड सरकार द्वारा डेयरी विकास विभाग अल्मोड़ा एवं दूध उत्पादक सहकारी संघ पातालदेवी अल्मोड़ा के माध्यम से एनसीडीसी योजना के अंतर्गत तीन एवं पांच दुधारू पशुओं की ऋण योजना चलाई जा रही है। उक्त योजना में पांच पशुओं हेतु 4. 07 लाख एवं तीन पशुओं हेतु 246500 की योजना है।

योजना के तहत 65% बैंक लोन 25% अनुदान एवं 10% का लाभार्थी अंशदान है। ऋण लेने के पश्चात खरीदे गए दुधारू पशुओं का दूध, दुग्ध संघ अल्मोड़ा को विक्रय किया जाएगा। दुग्ध संघ अल्मोड़ा द्वारा लाभार्थी को गुणवत्ता के आधार पर दुग्ध मूल्य के साथ साथ पशु आहार, भूसा, साइलेज, मिनरल मिक्चर राज्य सरकार के अनुदान से रियायती दरों पर एवं आकस्मिक पशु चिकित्सा की सुविधा दी जाएगी।

योजना में लाभार्थियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति राजेंद्र कांडपाल, प्रभारी दुग्ध उपार्जन जनपद अल्मोड़ा के मोबाइल नंबर 9411309503 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही जनपद में दुग्ध संघ के क्षेत्र पर्यवेक्षकों से संपर्क किया जा सकता है।