उत्तराखण्ड— नाबालिग को भगाकर किया शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार

पिथौरागढ़। नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने और उसका शारीरिक शोषण करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पिछले वर्ष…

Uttarakhand- Arrested for physical abuse by driving a minor

पिथौरागढ़। नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने और उसका शारीरिक शोषण करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पिछले वर्ष 24 दिसंबर को एक व्यक्ति ने थाना पांगला, तहसील धारचूला में तहरीर दी कि उनकी पुत्री विगत 22 दिसंबर को घर से कहीं चली गयी और काफी ढूंढखोज के बाद भी नहीं मिल रही।

थाना पांगला में आईपीसी की धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष पांगला अरूण राणा के नेतृत्व में गुमशुदा की बरामदगी को टीम गठित की गयी। टीम ने सर्विलांस सेल की मदद से गत रविवार को गुमशुदा किशोरी को मिशन स्कूल, पिथौरागढ़ के पास से लक्ष्मण राम पार्की के साथ बरामद कर लिया।

लड़की ने पूछताछ में बताया कि लक्ष्मण राम पार्की पुत्र टेसू राम पार्की निवासी लिखोला थाना पांगला उसे शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर घर से ले गया तथा उसका शारीरिक शोषण किया। लड़की के बयानों के आधार पर मुकदमे में धारा 366, 376 व पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी कर लक्ष्मण राम पार्की को गिरफ्तार किया गया।