EC की बड़ी कार्रवाई— सोनू सूद को पोलिंग बूथ पर जाने से रोका,कार सीज

काफी दिनों से Punjab election की तैयारियां जोरों शोरों पर थी। सभी पार्टियों ने पूरी मेहनत के जोर जगाया हुआ हैं। ऐसे में आज पंजाब…

Sonu Sood stopped by police from going to polling booth

काफी दिनों से Punjab election की तैयारियां जोरों शोरों पर थी। सभी पार्टियों ने पूरी मेहनत के जोर जगाया हुआ हैं। ऐसे में आज पंजाब में (20 February) को 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव (election) हो रहे है

बता दें सुबह पहले 3 घंटे में 11 बजे तक 17.77% मतदान (voting) हुआ है। राज्य के 7 जिलों में 20% से ज्यादा मतदान हुआ है। वहीं इस बीच अकाली दल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने Bollywood actor Sonu Sood (सोनू सूद) की कार (car) को सीज (siege)कर दिया है।


सोनू पर दूसरे बूथ में जाने का आरोप


दरअसल, मोगा में चुनाव आयोग के निर्देश पर Sonu Sood की गाड़ी को Police ने siege कर दिया है। अकाली दल ने चुनाव आयोग से Sonu Sood की अपने बूथ के अलावा दूसरे बूथों में जाने की शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद चुनाव आयोग (election commission) ने सोनू के खिलाफ कार्रवाई की है। जिसके बाद सोनू सूद को दूसरी गाड़ी से रवाना होना पड़ा।वही सोनू सूद ने कहा कि उन्हे जानकारी मिली थी कई बूथ पर विपक्षी दल के लोग पैसे बांट रहे थे खासकर अकाली दल के लोगो पर आरोप था। कहा कि वह यह देखने गए थे कि निष्पक्ष ढंग से चुनाव हो सके।


जानकारी के लिए बता दें कि मोगा सीट से सोनू सूद की बहन मालविका सूद congress के टिकट पर चुनाव लड़ रही है।