घर से काम पर निकले कैटरिंग का कार्य करने वाले अधेड़ का शव मिला, सनसनी

अल्मोड़ा। कोतवाली क्षेत्र के गोलनाकरड़िया कालिका मंदिर के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गई, शव की शिनाख्त नृसिंहबाड़ी निवासी सुनील दत्त…

Breaking News e1560839517907

अल्मोड़ा। कोतवाली क्षेत्र के गोलनाकरड़िया कालिका मंदिर के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गई, शव की शिनाख्त नृसिंहबाड़ी निवासी सुनील दत्त जोशी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अविवाहित था और कैटरिंग सहयोगी के रूप में काम कर आजीविका चलाता था |
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर पुलिस को गोलना करडिय़ा मोहल्ले में एक खेत में एक शव के पड़े होने की सूचना मिली। जिसके बाद कोतवाल अरूण वर्मा मय टीम मौके पर पहुंचे। बताया कि मृतक का नाम सुनील दत्त जोशी है जो मेहनत मजदूरी कर अपना गुजारा करता था। बताया जा रहा है कि मृतक अविवाहित थे और छोटा—मोटा काम करके अपना भरण—पोषण किया करते थे। वह शादी विवाह में टैंट और कैटरिंग वालों के साथ भी काम करते थे।बुधवार की सुबह वह किसी विवाह समारोह के टैंट ठेकेदार के साथ काम करने गये थे लेकिन दोपहर के वक्त उसका शव खेत में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट या किसी किस्म के संघर्ष के निशान नहीं हैं। मौत की असली वहज की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पायेगी।