जल्द निपटा ले अपना पूरा काम क्योंकि मार्च में इतने दिनों बंद रहेंगे बैंक ,जानिए कब और कहां बंद रहेगा

अगले महीने march में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) और होली (Holi) जैसे बड़े त्यौहार पड़ रहे हैं, ऐसे में अगर आपको bank से संबंधित कोई जरूरी काम…

Bank will be closed for so many days in March

अगले महीने march में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) और होली (Holi) जैसे बड़े त्यौहार पड़ रहे हैं, ऐसे में अगर आपको bank से संबंधित कोई जरूरी काम है तो आपके लिए यह खबर काम की है। दरअसल, march में bank कुल 13 दिन बंद रहेंगे।

रिजर्व बैंक (RBI) ने march 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank band in march 2022) की list जारी कर दी है। इस list के मुताबिक अगले महीने 13 दिन bank में कामकाज नहीं होंगे। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ ही रविवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं।


सभी राज्यों के लिए अलग-अलग नियम


RBI की official website पर दी गई छुट्टियों की list (Bank Holidays List 2022) के मुताबिक, banking अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। ऐसे में march माह में babk का कामकाज निपटाने के लिए घर से निकलने से पहले bank की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays) जरूर देखकर निकले वरना आपका दिन बर्बाद हो जाएगा।


यहां देखें छुट्टियों की पूरी list – (Bank Holidays List in March 2022)


1 March: (महाशिवरात्रि)- अगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे।
3 March: (लोसार)- गंगटोक में बैंक बंद
4 March: (चपचार कुट)- आइजोल में बैंक बंद
6 March: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
12 March: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
13 March: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
17 March: (होलिका दहन)- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
18 March: (होली/धुलेटी/डोल जात्रा)- बेंगलूरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे।
19 March: (होली/याओसांग का दूसरा दिन)- भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे।
20 March: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
22 March: (बिहार दिवस)- पटना में बैंक बंद रहेंगे।
26 Marchमार्च: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
27 March रविवार (साप्ताहिक अवकाश)