हरीश रावत (Harish Rawat) ने मुख्यमंत्री बनने को लेकर दिया एक और बयान, अब कही यह बात

काशीपुर। इस बार उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है। जहां एक ओर दोनों पार्टियां…

harish rawat

काशीपुर। इस बार उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है। जहां एक ओर दोनों पार्टियां अपनी सरकार बनने का द्वारा कर रही है तो वही कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी बयान सामने आने लगे है।इस मामले में हरीश रावत सबसे आगे है।

आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव के बाद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान काशीपुर पहुंचे थे, यहां जब हरीश रावत से मुख्यमंत्री पद को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि- दुल्हन वही जो पिया मन भाए। इस बात से हरीश रावत का आसय ये है कि जो केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा वही मुख्यमंत्री बनेगा।

हरीश रावत ने ईवीएम में गड़बड़ी होने की संभावना भी जताई उन्होंने कहा इस बार जनता ने परिवर्तन का मन बना कर वोट किया है तथा यह मतदान कांग्रेस के पक्ष में हुआ है और यही वजह है कि कांग्रेस सत्ता में फिर से वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के हाथ में भी सकता है और इस वजह से ईवीएम में गड़बड़ी की भी संभावनाएं है।