Almora-वीपीकेएएस संस्थान पौधों को रोग से बचाने को लेकर आयोजित करेगा राष्ट्रीय संगोष्ठी

अल्मोड़ा, 19 फरवरी 2022- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद(ICAR) एव भारतीय फाइटोपैथोलाॅजिकल सोसायटी की ओर से आगामी 21 व 22 फरवरी को खाद्य सुरक्षा की उभरती…

Almora VPKAS Institute will organize a national seminar

अल्मोड़ा, 19 फरवरी 2022- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद(ICAR) एव भारतीय फाइटोपैथोलाॅजिकल सोसायटी की ओर से आगामी 21 व 22 फरवरी को खाद्य सुरक्षा की उभरती चुनौतियों के समाधान हेतु फाइटोपैथोलाॅजी के वर्तमान रूझानों पर एक आनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।


इस गोष्ठी में उपमहानिदेशक (फसल विज्ञान), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद(ICAR) नई दिल्ली, डाॅ0 तिलक राज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। संस्थान के निदेशक डा. लक्ष्मीकांत ने बताया कि संगोष्ठी में उद्घाटन सत्र के अतिरिक्त चार वैज्ञानिक सत्र आयोजित किये जाएंगे। साथ ही मौखिक एवं ई-पोस्टर प्रस्तुतिकरण सत्रों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें 12 मुख्य/लीड व्याख्यान, 21 मौखिक प्रस्तुतिकरण तथा 36 ई-पोस्टर प्रस्तुत किये जाएंगे। संगोष्ठी के दौरान सिडनी विश्वविद्यालय, आस्ट्रेलिया के प्रो0 हरबंस बरियाना तथा डाॅ0 पवन कुमार सिंह, वैज्ञानिक, अन्तर्राष्ट्रीय गेहू एवं मक्का शोध केन्द्र, मैक्सिको द्वारा भी व्याख्यान दिया जाएगा।


उन्होंने बताया कि सत्रों के दौरान विभिन्न आंमत्रित व्याख्यान भी ख्याति प्राप्त वैज्ञानिको द्वारा दिये जाएंगे। समापन सत्र का आयोजन डाॅ0 पी. के. चक्रवर्ती, सदस्य, कृषि वैज्ञानिक चयन मण्डल, भारत सरकार, नई दिल्ली की अध्यक्षता तथा डाॅ0 लक्ष्मी कान्त, निदेशक, भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा की सह अध्यक्षता में किया जाएगा।