Pithoragarh- कोच भाष्कर चन्द्र भट्ट के मार्गदर्शन में बुल्गेरिया में खेलेगी बॉक्सिंग टीम

पिथौरागढ़। सोफिया, बुल्गेरिया में शुक्रवार से आगामी 28 फरवरी तक आयोजित होने वाली 73वीं इस्ट्रेन्जा अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 13 महिला मुक्केबाजों की टीम मुख्य…

IMG 20220218 WA0005 e1645195248923

पिथौरागढ़। सोफिया, बुल्गेरिया में शुक्रवार से आगामी 28 फरवरी तक आयोजित होने वाली 73वीं इस्ट्रेन्जा अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 13 महिला मुक्केबाजों की टीम मुख्य प्रशिक्षक जनपद पिथौरागढ़ निवासी भाष्कर चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में प्रतिभाग कर रही है। इससे पूर्व भट्ट ने भारतीय यूथ महिला बॉक्सिंग टीम के मुख्य प्रशिक्षक की जिम्मेदारी भी बखूबी निभायी थी।

प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी भुवन चंद्र पंत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भाष्कर चंद्र भट्ट ने इससे पूर्व भारतीय यूथ महिला बॉक्सिंग टीम के मुख्य प्रशिक्षक रहते हुए जुलाई, 2018 में सर्बिया में आयोजित 35वीं गोल्डन गलब्ज अन्तर्राष्ट्रीय यूथ बालिकाओं की बॉक्सिंग प्रतियोगिता, सितम्बर, 2019 में 28वीं चेक रिपब्लिक पैरूग्वे में हुई जूलियस टोरमा मैमोरियल इंटरनेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता तथा में भी मुख्य प्रशिक्षक के रूप में प्रतिभाग किया था। जिसमें भारतीय टीम ने 3 स्वर्ण, 2 सिल्वर व 5 कांस्य पदक प्राप्त किये थे।

भाष्कर भट्ट वर्तमान में भारतीय खेल प्राधिकरण के अधीन साई एक्सटेंशन सेन्टर- बॉक्सिंग रोहतक में तैनात हैं। वह साई में खेलो इंडिया आइडेन्टिफिकेशन योजना में नॉर्थ जोन कमेटी के सदस्य भी हैं। भाष्कर चंद्र भट्ट की इस उपलब्धि से जनपद वासी गौरवान्वित हैं।