हादसा:दो वाहनों की हुई सीधी भिड़त, घायलों को भेजा अस्पताल

अल्मोड़ा-: हवालबाग के पातलीबगड़ में कौसानी अल्मोड़ा मार्ग में दो कारों की सीधी भिड़त हो गई, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना में तीन लोग घायल हो…

IMG 20190206 WA0008

अल्मोड़ा-: हवालबाग के पातलीबगड़ में कौसानी अल्मोड़ा मार्ग में दो कारों की सीधी भिड़त हो गई, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं 108 के माध्यम से अल्मोड़ा बेस अस्पताल लाया जा रहा है | आपदा प्रबन्धन कार्यालय की ओर से बताया गया कि घायलों को अस्पताल लाया जा रहा है | जानकारी के अनुसार सुबह 10:37 बजे कार संख्या सूके01-8215 व यूके01-सी-1058 की पातलीबगड़ में सीधी भिड़त हो गई, वहां मौजूद लोगों के अनुसार तीन लोग घायल हो गए |