Punjab Election 2022 : केजरीवाल के बारे में कुमार विश्वास ने कह दिया ऐसा कुछ, वायरल हो रहा #Chintu

Punjab Election 2022 : पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है और चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। लेकिन मतदान से ठीक पहले…

Kumar Vishwas said something like this about Kejriwal #Chintu is going viral

Punjab Election 2022 : पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है और चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। लेकिन मतदान से ठीक पहले पूर्व में आम आदमी पार्टी में रहे कवि कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाकर राजनीतिक तौर पर​ सियासी पारे को चरम पर पहुंचा दिया हैं।


​कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए खालिस्तान की पंजाब चुनाव में एंट्री करा दी हैं।


क्या कहा कुमार विश्वास ने


आम आदमी पार्टी छोड़ चुके कवि कुमार विश्वास ने दो दिन पहले यह दावा किया कि उन्होंने खुद केजरीवाल से पिछले चुनाव में जब यह कहा कि अलगाववादी संगठन या खालिस्तानियों का सहारा मत लो, लेकिन केजरीवाल ने यह कि कि हो जाएगा, चिंता मतकर।

विश्वास ने आगे कहा कि केजरीवाल ने उन्हें यह भी बताया कि , ‘कैसे चीफ मिनिस्टर बनेगा। बकौल कुमार विश्वास केजरीवाल ने कहा कि वह भगवंत और फुल्का जी को लड़ा देगें। आगे कुमार विश्वास के अनुसार केजरीवाल ने कहा कि मुझसे कहता है कि तू चिंता मतकर या तो मैं एक स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा…. मैंने कहा कि ये अलगाववाद है, आईएसआई से फंडिंग हो रही है। कहता है कि तो क्या हो गया फिर स्वतंत्र देश का प्रधानमंत्री बनूंगा।’


कुमार विश्वास का यह बयान आना ही था कि इस बयान को कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य पार्टियो ने हाथों हाथ लेते हुए इसे मुद्दा बनाना शुरू कर दिया। कुमार विश्वास के इस आरोप के बाद सोशल मीडिया में #chintu ट्रेंड हो रहा हैं। पंजाब चुनाव को लेकर ​कुमार विश्वास के दो वीडियो वायरल हो रहे है एक अरविंद केजरीवरल पर आरोप लगाने वाला औ दूसरा चिंटु वाला।


कुमार विश्वास के आरोपो के बाद से पंजाब में अब चिंटु शब्द को लेकर बहस हो रही है। एक खबर के अनुसार जब कुमार विश्वास से इसके बारे में पूछा गया कि क्या उनके पास दिल्ली के सीएम केजरीवाल के खिलाफ लगाए गए आरोपों का कोई सूबूत है तो कुमार विश्वास ने कहा कि ‘वह उस आत्ममुग्ध इंसान के कुछ चिंटू बोल रहे हैं जो हमारे खून-पसीने से बनी हुई सरकारों के बाद आए हैं मलाई चाटने, आगे कहा कि उन चिंटुओं से कहना कि अपने आका को भेजो… अगर औकात है ना तो आए सामान लेकर, मैं भी लेकर आऊंगा। देश को पता चले कि तुम क्या कहते थे, तुमने बोला क्या है… आ जाओ कहीं पर। किसी चैनल या चौराहे पर आ जाए।