Almora— 5 व 6 मार्च को आयोजित होगा होलिकोत्सव(holikotsav),यह कार्यक्रम होंगे आकर्षण का केन्द्र

अल्मोड़ा, 18 फरवरी 2022— महिला कल्याण संस्था की ओर से अल्मोड़ा के नंदा देवी प्रांगण में हर साल की तरह इस साल भी होलिकोत्सव(holikotsav) का…

Almora- Holi festival will be held on 5th and 6th March

अल्मोड़ा, 18 फरवरी 2022— महिला कल्याण संस्था की ओर से अल्मोड़ा के नंदा देवी प्रांगण में हर साल की तरह इस साल भी होलिकोत्सव(holikotsav) का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम(holikotsav) 5 व 6 मार्च को होगा। संस्था 1990 से लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन करा रही है इसबार यह आयोजन का 32 वां साल है।

संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल ने बताया कि पहले दिन 5 मार्च को स्कूल की छात्राओं व प्रत्येक मोहल्ले की टीमों की प्रतियोगिता होगी इसमें जो प्रथम द्वितीय तृतीय आएगा वह बाहर से आने वाली टीमो के साथ 6 मार्च को प्रतिभाग करेंगे।प्रत्येक टीम में 10 महिलायें भाग लेंगी।प्रत्येक टीम को 15 मिनट का समय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 6 मार्च रविवार को महिला होलियारों द्वारा सिद्ध नोला मंदिर से सांस्कृतिक जलूस भी निकाला जाएगा जो सिद्ध नोला से नंदादेवी मन्दिर परिसर पहुंचेगा जहां प्रतियोगिता आरम्भ होगी ।

दुर्गापाल ने बताया कि महिला कल्याण संस्था द्वारा सन 1990 से से महिला होलिकोत्सव (holikotsav)का आजोजन हर वर्ष किया जाता रहा है जिसमें संस्था द्वारा घरेलू महिलाओं को एक मंच उनकी प्रतिभा को उजागर करने व उत्तराखंड की संस्कृति को बनाये रखने व बचाने के लिए यह आयोजन किया जाता है।

बैठक की अध्यक्षता रीता दुर्गापाल व संचालन उपाध्यक्ष मीता उपाध्याय ,सचिव पुष्पा सती द्वारा किया गया। बैठक में कोषाध्यक्ष सुनैना मेहरा, आशा कर्नाटक, दीपा सतीश जोशी , मंजू जोशी,सरला बिष्ट,अनिता रावत ,राधिका जोशी ममता चौहान, दीपा जोशी ,आशा पंत ,मंजू रावत ,ममता कपूर कंचन लता पांडे ,पारु उप्रेती, इन्द्रा घनघरिया बिमला तिवारी,कविता पांडे,मंजू जोशी,हेमा कांडपाल ,ममता आर्या आदि अल्मोड़ा की सभी महिला टीमों की टीम लीडर उपस्थित थीं।