Pithoragarh- पेंशनर 28 फरवरी तक उपलब्ध करा दें दस्तावेज : सीटीओ

पिथौरागढ़। निदेशक कोषागार पेंशन एवं हकदारी उत्तराखंड, देहरादून के निर्देशों के तहत मुख्य कोषाधिकारी पिथौरागढ़ ने बताया है कि सभी पेंशनरों के आधार नंबर आईएफएमएस…

Big news: ED took big action

पिथौरागढ़। निदेशक कोषागार पेंशन एवं हकदारी उत्तराखंड, देहरादून के निर्देशों के तहत मुख्य कोषाधिकारी पिथौरागढ़ ने बताया है कि सभी पेंशनरों के आधार नंबर आईएफएमएस डाटाबेस में अपडेट किए जाने हैं।

बताया कि इसके लिए समस्त पेंशनर अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक की छायाप्रति, जिस पर उनकी पेंशन जीआरडी संख्या दर्ज हो, इन दस्तावेजों को आगामी 28 फरवरी तक मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ में अवश्य उपलब्ध करा दें।