Job in Almora- अल्मोडा में नौकरी तलाश रहे हैं तो तो यहां करे आवेदन

Job in Almora अल्मोड़ा। 17 फरवरी 2022- अल्मोडा में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कूर्मांचल स्कूल और उसकी शाखाओं में शिक्षकों…

looking for a job in Almora, then apply here

Job in Almora

अल्मोड़ा। 17 फरवरी 2022- अल्मोडा में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कूर्मांचल स्कूल और उसकी शाखाओं में शिक्षकों के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

स्कूल की ओर से जारी जानकारी के अनुसार प्राइमरी कक्षाओं के लिये Math (Primary Classes), English/S.St ( Middle classes), S.st/ Music (Middle classes, Female), Physics (Middle and Secondary classes के लिये टीचर्स के पद खाली है।

कोसी ब्रांच के लिए Math & Physics (Middle and Secondary classes, For school branch- Kosi), Biology & Chemistry (Middle and Secondary classes, For school branch- Kosi) के लिए टीचर्स की आवश्यकता हैं। आवश्यक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी विद्यालय के हैडमास्टर से संपर्क कर सकते हैं।