कर्मचारी नेता पाठक बोले— निर्वाचन प्रक्रिया में कार्मिको का रखें ध्यान

अल्मोड़ा, 17 फरवरी 2022- सचिव शिक्षा समन्वय समिति अल्मोड़ा के सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक ने निर्वाचन कार्यप्रणाली को कार्मिक हित में और ‌सरल बनाने की…

Pathak said - take care of personnel in the election process

अल्मोड़ा, 17 फरवरी 2022- सचिव शिक्षा समन्वय समिति अल्मोड़ा के सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक ने निर्वाचन कार्यप्रणाली को कार्मिक हित में और ‌सरल बनाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि आयोग को हर जनपद में चुनाव सम्पन्न कराने के दृष्टिगत बहुउद्देशीय भवनों का निर्माण करना चाहिए तथा अनावश्यक कागजी कार्यवाही को भी हटाया जाए।


पाचक ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव में कहीं कहीं अव्यवस्था देखनी की मिली है, निर्वाचन आयोग को भी गंभीरता से सोचना चाहिए कि मतदान केंद्र पर पोल कराया जाना है या अनावश्यक रूप से कागजी कार्रवाई की पूर्ति करनी है


उन्होंने कहा कि कागजी कार्रवाई काफी समय लेती है कभी सारी रात बैठकर भी पूरी नहीं होती। उन्होंने कहा कि हर चुनाव में अनावश्यक कागजी कार्रवाई बढ़ ही रही है निर्वाचन आयोग के सदस्यों को भी कभी मतदान दल के साथ एक रात बूथ पर बिताना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मतदान से संबंधी मशीनों को जमा केन्द्र पर जमा करने में जो परेशानी होती है वह समझ में आ जाता कि मतदान कराना क्या होता है ।


पाठक ने कहा कि चार प्रकार के लिफाफे की क्या जरूरत है क्या एक ही तरह के लिफाफे से कम लिफाफों में काम चल सकता है । राज्य सरकार को सबसे पहले जिला स्तर पर ऐसे बड़े बहुउद्देशीय भवनों का निर्माण करने की आवश्यकता है जहां चार पांच हजार कार्मिक के एक साथ प्रवेश करने की क्षमता हो ।


जिन भवनों की क्षमता हजार व दो हजार की हो तो और वहां 4-5 हजार कार्मिक द्वारा प्रवेश कर दिया जाता है तो अव्यवस्था का आलम तो होना स्वभाविक है और गश खाने की नौबत लगातार बनी रहती है वर्तमान में उत्तराखंड में ऐसे भवन कहीं नहीं है हर जगह कामचलाऊ व्यवस्था आजादी के बाद से ही चल रही है ।


उन्होंने कहा कि निलंबन, एफआईआर दर्ज न हो इसलिए कार्मिक चुप रहते हैं, चुनाव सुधार नहीं हो रहे हैं यह भी निर्वाचन आयोग को सोचना चाहिए बल्कि दिन प्रतिदिन इसे कठिन बनाया जा रहा है यह ठीक नहीं है । सरकार को वर्तमान दशा और दिशा बदलने की भी आवश्यकता है और धरातल की सच्चाई से भी इंकार नहीं किया जा सकता है मतदान केन्द्र पर परेशानी स्वाभाविक है

उन्होंने कहा कि बाक्स या मशीन जमा करते समय की परेशानी तो मानवीय है इसमें आमूल चूल परिवर्तन की आवश्यकता है जब एक से चार घंटे लाइन में खड़े रहने के बाद भी एक बाक्स भी जमा नहीं होता है तो समीक्षा की आवश्यकता है । जमा करने की प्रक्रिया को आसान बनाने की आवश्यकता है ।
उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग व केन्द्रीय आयोग को भी गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि कार्मिक शिक्षकों की परेशानी को राज्य निर्वाचन आयोग को भी अवगत कराया जायेगा ।