निवेशकों को और नहीं करना होगा इंतजार, इस दिन खुलेगा LIC का IPO, जानिए उससे जुड़ी ये 10 जरूरी बातें

जब से finance minister ने budget भाषण में LIC के IPO पर update द‍िया है, तब से ही न‍िवेशको को इस IPO के आने का…

Investor's wait for LIC IPO will end soon

जब से finance minister ने budget भाषण में LIC के IPO पर update द‍िया है, तब से ही न‍िवेशको को इस IPO के आने का बेसब्री से इंतजार है। अगर आप भी LIC के IPO का इंतजार कर रहे हैं तो यह जल्‍द खत्‍म होने वाला है। देश के सबसे बड़े IPO के 10 मार्च को खुलने की उम्‍मीद की जा रही है।

2100 रुपये तक हो सकता है base price


सरकार की तरफ से LIC के IPO के खुलने पर अभी कोई आध‍िकार‍िक बयान नहीं द‍िया गया है। सूत्रों से म‍िल रही जानकारी के अनुसार कंपनी का issue price 2000-2100 रुपये के बीच सकता है। रव‍िवार को SEBI के पास submit क‍िए गए ड्रॉफ्ट के अनुसार LIC के issue का size 63,000 करोड़ रुपए तक हो सकता है।

14 मार्च तक कर सकते हैं subscribe!


सूत्रों का यह भी कहना है क‍ि 10 मार्च को खुलने वाले इस IPO को 14 मार्च तक subscribe करने का समय रहेगा। इस IPO में LIC policy holders भी निवेश कर सकते हैं, इसका 10 % हिस्सा उनके लिए रिजर्व होगा। Company के policy holders और कर्मचारियों को discount भी मिलेगा। आइए जानते हैं LIC के IPO के जुड़ी 10 जरूरी बातें।

  1. LIC का issue खुलने की उम्‍मीद : 10 मार्च 2022
  2. LIC का issue subscribe होने की संभाव‍ि त‍िथ‍ि : 14 मार्च 2022
  3. संभाव‍ित issue price : 2,000-2,100 रुपए per share
  4. एक लॉट में 7 शेयर तक होने की संभावना
  5. Issue size: 31,62,49,885 शेयर
  6. discount : कर्मचारियों और policy holders को 10% discount मिलेगा।
  7. price band का ऐलान: 7 मार्च
  8. anchor investors allotment: 9 मार्च
    9.कर्मचार‍ियों के ल‍िए 1.58 करोड़ शेयर रिजर्व हैं, जो 10% discount पर 1,890 रुपये में म‍िलने की संभावना।
  9. policy holders के ल‍िए 3.16 करोड़ शेयर रिजर्व, इन्‍हें भी 1,890 रुपये पर म‍िलने की संभावना।