ट्रायल के बाद जल्द ही धरातल पर उतर सकता है सिटीबस व ई—रिक्सा संचालन, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में सिटी बस और ई—रिक्सा का संचालन के ट्रायल से उत्साहित प्रशासन ने अनुमति के लिए उच्च स्तर पर पत्राचार किया है। जल्द…

road sefti
road sefti

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में सिटी बस और ई—रिक्सा का संचालन के ट्रायल से उत्साहित प्रशासन ने अनुमति के लिए उच्च स्तर पर पत्राचार किया है। जल्द ही इन दोनों का संचालन धरातल पर उतर सकता है। सिटी बस का इस बीच जो संचालन किया जा रहा था व परीक्षण स्तर का था उसी तरह यहां ई—रिक्सा का परीक्षण कर उसकी अनुमति के लिए पत्र लिखा गया है। मंगलवार को कलक्ट्रेट में हुई बैठक में सड़क सुरक्षा व सुगम यातायात पर गहन विचार विमर्श किया गया।

डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने जिला कार्यालय में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि नगर में सड़क के किनारे जो वाहन लम्बे समय से निष्प्रोज्य पड़े है उन्हें हटाने की कार्यवाही की जाय। इस दौरान उन्होंने पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त कमेटी का गठन कर निष्प्रोज्य वाहनों एवं लावारिस वाहनों को 15 दिन के भीतर हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि माल रोड एवं धारानौला में सड़क किनारे पीली पटटी का कार्य भी 15 दिन के भीतर करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्हें बताया गया कि वर्तमान में ओ0एफ0सी0 रिपेयर कार्य चल रहा है जल्दी ही पीली पटटी लगाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इस दौरान उन्होंने अवैध रैम्प को हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश भी लोक निर्माण विभााग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने सिकुड़ा स्थित पार्किंग के कार्यों में तेजी लाते हुए निर्माण कार्य दो सप्ताह के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिये। गैस गोदाम स्थित क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग को सुधारीकरण करने हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश भी इस दौरान दिये गये। अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में कच्चे पैच बनाकर मोटर मार्ग को चालू हालत में रखा गया है इसके अलावा सुधारीकरण हेतु प्रस्ताव शासन को पे्रषित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि मा0 उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के क्रम में स्कूली बसों सहित अन्य वाहनों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें साथ ही यदि कोई वाहन क्षमता से अधिक कोई सवारी ढ़ोते हुये पाया जाता है या ओवर स्पीड़ में गाड़ी चलाते हुये पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाय। इसके अलावा नशे मे वाहन चलाने के मामले सामने आ रहे है ऐसे चालकोे के लाइसेंस तत्काल रद्द करें। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित करें ताकि उनका परीक्षण समय-समय पर हो सके। उन्होने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन के विरूद्व समय-समय पर जागरूकता अभियान चलायें इसके लिए विद्यालयों में प्राथमिकता के तौर पर इन अभियानों को चलाया जाय।
इस बैठक में अल्मोड़ा नगर अन्तर्गत संचालित सिटी बस, ई-रिक्शा संचालन के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी। ए0आर0टी0ओ0 आलोक जोशी ने बताया कि सिटी बस संचालन हेतु प्रस्ताव तैयार कर संभागीय परिवहन प्राधिकरण हल्द्वानी को प्रेषित कर दिया गया हैं। अनुमति मिलने के पश्चात सिटी बस चलने हेतु इच्छुक व्यक्तियों को परमिट जारी किये जायेंगे। इसी तरह ई-रिक्शा संचालन का प्रस्ताव ट्रायल करने के बाद हल्द्वानी प्रेषित कर दिया गया है। जिसकी अनुमति मिलते ही ई-रिक्शा संचालन शुरू हो जायेगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 04 फरवरी से 10 फरवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा हैं। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को उनके दायित्वों के बारे में भी अवगत कराया।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 एन0 मीणा ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये और कहा कि ट्रैफिक नियमों का अधिकाधिक पालन हो इस पर विशेष ध्यान देना होगा। इस बैठक में पुलिस उपाधीक्षक कमल राम आर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनीता शाह, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, आबकारी अधिकारी दुर्गेश त्रिपाठी, जिला शिक्षाधिकारी एच0बी0 चन्द, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका श्याम सुन्दर सहित लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, सहित परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।