Pithoragarh डीडीहाट की सभी पोलिंग पार्टियां पहुंची

— सभी ईवीएम रखने के बाद स्ट्रांग रूम सील, अन्य विधानसभा क्षेत्रों से भी पार्टियों के पहुंचने का सिलसिला जारी पिथौरागढ़। मतदान समाप्ति के बाद…

IMG 20220215 WA0143

— सभी ईवीएम रखने के बाद स्ट्रांग रूम सील, अन्य विधानसभा क्षेत्रों से भी पार्टियों के पहुंचने का सिलसिला जारी

पिथौरागढ़। मतदान समाप्ति के बाद पोलिंग पार्टियों की वापसी का सिलसिला जारी है। विधानसभा 43-डीडीहाट की सभी पोलिंग पार्टियां सुरक्षित पहुंच चुकी हैं। मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी फिंचा राम चौहान, रिटर्निंग आफिसर अनुराग आर्या और राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सभी मशीनें स्ट्रांग रूम में रखने के बाद स्ट्रांग रूम को सील किया गया। सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम को आईटीबीपी के सुपुर्द किया गया‌।

विधानसभा सभा क्षेत्र पिथौरागढ़, गंगोलीहाट व धारचूला की भी अधिकांश पार्टियां पहुंच चुकी हैं। सभी पार्टियों द्वारा सामान जमा करने के बाद बाकी स्ट्रांग रूमों को भी सील कर आईटीबीपी के सुपुर्द किया जाएगा।