CBSE term 2 के exam देने वाले परीक्षार्थी यहां ध्यान दें , CBSE ने जारी किए ये important दिशा निर्देश

CBSE Term 2 Exam: CBSE board परीक्षा 2022 (CBSE Board Exam 2022) 2 टर्म में आयोजित हो रही है। CBSE term 1 परीक्षा (CBSE Term…

CBSE issued these important guidelines

CBSE Term 2 Exam: CBSE board परीक्षा 2022 (CBSE Board Exam 2022) 2 टर्म में आयोजित हो रही है। CBSE term 1 परीक्षा (CBSE Term 1 Exam) का आयोजन किया जा चुका है, जबकि CBSE board 10वीं और 12वीं की term 2 परीक्षा (CBSE Term 2 Exam ) 26 अप्रैल 2022 से शुरू होगी। CBSE board 2 परीक्षा से पहले सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की तरफ से एक जरूरी order जारी किया गया है।

CBSE board1 परीक्षा का रिजल्ट (CBSE Term 1 Result) 16 February 2022 को cbse.nic.in पर जारी होने की संभावना है।CBSE board 10वीं और 12वीं की term 1 परीक्षा दिसंबर में आयोजित हुई थी। तब से ही छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। सिर्फ यही नहीं, CBSE term 1 परीक्षा पूरी होते ही देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ गए थे। उसके बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया था।

CBSE Term 2 Exam: बैठक में लिया गया फैसला:


दिल्ली शिक्षा विभाग और स्कूलों के प्रमुखों की शनिवार को एक बैठक हुई थी। इस बैठक में आदेश दिया गया कि Delhi के सभी स्कूल अभ्यास वाले प्रश्न पत्रों की प्रिंटेड कॉपी छात्रों को उपलब्ध करवाएं। इससे स्टूडेंट्स बोर्ड (CBSE Board Exam 2022) व स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं में बेहतर परिणाम हासिल कर सकेंगे। साथ ही सभी शिक्षक बच्चों पर व्यक्तिगत रूप से भी ज्यादा ध्यान देंगे।


CBSE Term 2 Exam: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज होने लगी है। ऐसे में दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में स्कूल खोल दिए गए हैं (Delhi Schools Reopening Rules)। छात्रों को corona Guidelines का पालन करना होगा। इससे संक्रमण फैलने का खतरा नहीं होगा और छात्र व शिक्षक, सभी सुरक्षित रह सकेंगे। स्कूल खुल जाने से छात्र बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकेंगे।