मतदान के अगले दिन खामोशी, अब 10 मार्च का है इतंजार

विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद अगले दिन खामोशी हैं। अब प्रत्याशियों को 10 मार्च का इंतजार हैं। 10 मार्च को मतगणना…

Big news: ED took big action

विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद अगले दिन खामोशी हैं। अब प्रत्याशियों को 10 मार्च का इंतजार हैं। 10 मार्च को मतगणना है लेकिन अभी से हार जीत को लेकर कयास लगने शुरू हो गए है। पांचवी विधानसभा के लिए अल्मोड़ा जिले में कुल 53.12 प्रतिशत मतदान हुआ।

इनमें विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट में 51.86 प्रतिशत,विधानसभा क्षेत्र सल्ट में 45.65 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र रानीखेत में 51.07 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा में 58.68 प्रतिशत,जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 55.55 प्रतिशत तथा सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 56.27 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले।


जनपद में सभी 911 मतदेय स्थलों में सुबह पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में मॉकपोल करने के उपरांत 8 बजे से मतदान शुरू हुआ।जिले में सभी 6 विधानसभाओं में एक सखी बूथ बनाया गया था। सखी बूथ में कुल 57.99 प्रतिशत मतदान हुआ।