Pithoragarh- जिले में शांतिपूर्ण रहा मतदान, 60.60 प्रतिशत पड़े वोट

जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। जिले में कुल मतदान 60.60 प्रतिशत रहा। सुबह जबरदस्त ठंड…

Pithoragarh- Polling was peaceful in the district, 60.60 percent votes were cast

जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। जिले में कुल मतदान 60.60 प्रतिशत रहा। सुबह जबरदस्त ठंड के कारण पोलिंग बूथ पर अपेक्षाकृत कम लोग देखे गए। दिन में बुर्जुग मतदाता वोट देने के लिए घर से बाहर निकले। बुजुर्ग, दिव्यांग एवं नये वोटरों में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखा।

didihat me aama
शारीरिक अक्षमता भी नही डिगा सकी आमा को वोट देने से

जिले मे 191696 पुरूष तथा 191385 महिला मतदाता सहित कुल 383091 पंजीकृत थे। जिसमें 60.60 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। विस क्षेत्र धारचूला में 62.76 प्रतिशत, डीडीहाट में 63.50, पिथौरागढ़ में 61.35 तथा गंगोलीहाट में 55.61 प्रतिशत मतदान हुआ। बताते चले कि पिछले विधानसभा चुनाव में पूरे जिले में 60.73 प्रतिशत मतदान हुआ था।इस बार पिछली बार के मुकाबले 0.13 प्रतिशत कम मतदान हुआ है।

bhupal singh mehta
दिव्यांग बीएस मेहता पूरे उत्साह के साथ पहुंचे मतदान करने


पिथौरागढ़ विधानसभा सीट में 7 लोगो की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी। इस सीट पर कांग्रेस के मयूख महर और भाजपा की चंद्रा पंत के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा हैं।

rajendra singh dhami
दिव्यांग क्रिकेटर राजेंद्र सिंह धामी ने भी लोकतंत्र के यज्ञ में दी आहुति


कांग्रेस प्रत्याशी मयूख महर विण ब्लॉक के चैसर बूथ में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उत्तरा न्यूज को उन्होने कहा कि ​इस बार मतदाता इस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुके है। उन्होने पिथौरागढ़ की सभी सीट पर कांग्रेस जीत का दावा किया।

mayukh-mahar
मतदान के बाद कुछ इस अंदाज में नजर आए कांग्रेस प्रत्याशी मयूख महर


भाजपा प्रत्याशी चंद्रा पंत ने जीजीआईसी पिथौरागढ़ में बने बूथ पर मतदान किया। उत्तरा न्यूज से मुलाकात में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इस 5 वर्षो में अभूतपूर्व काम किए है और जनता भाजपा को दुबारा सत्ता सौंप रही है। कहा कि पिथौरागढ़ में उन्होनें अपने कार्यकाल के दौरान स्वर्गीय प्रकाश पंत के शुरू किये गये कार्यो को पूरा किया और कई नए विकास कार्यो को अंजाम ​दिया। कहा कि जनता उनके और भाजपा सरकार के विकास कार्यो को देखते हुए उन्हे इस बार भी विजय दिलायेगी। ​

chandra pant
मतदान के बाद अपने सहयोगियो और परिजनों के साथ प्रसन्न मुद्रा में भाजपा प्रत्याशी चंद्रा पंत


जिले में सुबह 6.45 बजे मॉकपोल के दौरान 8 बूथों पर बीयू, 7 बूथों पर सीयू तथा 10 बूथों पर वीवीपैट खराब मिली। जिन्हें तत्काल बदला गया। जबकि मतदान के दौरान 3 बीयू, 3 सीयू तथा 6 वीवीपैट खराब होने पर बदला गया। पूरे जनपद में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।


मतदान समाप्ति के बाद पोलिंग पार्टियों की वापसी भी शुरू हो चुकी है। विधानसभा डीडीहाट की 141 तथा पिथौरागढ़ की 109 पोलिंग पार्टियां आज देर रात तक वापसी होगी। जबकि 386 पार्टियां 15 फरवरी को वापसी होगी।