पिथौरागढ़ ब्रेकिंग— गंगोलीहाट के हीपा और धारचूला के कनार में ग्रामीण चुनाव बहिष्कार पर डटे

लंबे समय से सड़क की मांग को लेकर पिथौरागढ़ जिले की गंगोलीहाट विधानसभा के हीपा बूथ और धारचूला विधानसभा सीट के कनार बूथ में ग्रामीणों…

election boycott

लंबे समय से सड़क की मांग को लेकर पिथौरागढ़ जिले की गंगोलीहाट विधानसभा के हीपा बूथ और धारचूला विधानसभा सीट के कनार बूथ में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है।

अभी तक मिली खबरों के अनुसार अभी तक किसी ने वोट नही किया हैं। इस बूथ पर 456 वोटर हैं। बेरीनाग-पांखू रोड पड़ने वाले हीपा ग्राम पंचायत में हीपा, सेलावन, बैरी, हनन नौला, भेंसियां, छाना आदि गांव है। इनका पोलिंग बूथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय हीपा में बनाया गया है।


क्षेत्रवासी रमेश सिंह कार्की ने बताया कि प्रेम नगर से हीपा 6 किमी सड़क को लेकर क्षेत्रवासियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया था और जिला प्रशासन को रोड नहीं बनने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दे दी थी, लेकिन उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके चलते ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है।


दूसरी ओर धारचूला विधानसभा क्षेत्र के और जिले के सबसे दूरस्थ पोलिंग बूथ कनार में भी सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण चुनाव बहिष्कार करते हैं। गौरतलब है कि कनार बूथ के लिए 18 किमी पैदल जाना पड़ता है और पोलिंग पार्टियां चुनाव से 2 दिन पहले कनार बूथ के लिए रवाना हो गई थी। कनार बड़ी आबादी वाला गांव हैं।


पिथौरागढ़ की खबरों के लिऐ देखते रहे https://www.uttranews.com/


अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है और आपके पास वोटर कार्ड नहीं है तो भी आप वोट डाल सकते हैं। इसके लिए चुनाव आयोग ने पहचान के 12 प्रमाण को मान्यता दी है। इनमें से कोई भी प्रमाण दिखाने पर आप मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

इन दस्तावेजों से कर सकते हैं मतदान


-आधार कार्ड
–मनरेगा जॉब कार्ड
-बैंक-डाकघरों से जारी फोटोयुक्त पासबुक
–श्रम मंत्रालय की ओर से जारी स्वासथ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (smart card)
-ड्राइविंग लाइसेंस
-पैन कार्ड
–एनपीआर के तहत आरजीआई की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड
-भारतीय पासपोर्ट
–फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
-केंद्र, राज्य, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड की ओर से अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त पहचान पत्र
–सांसदों, विधायकों को जारी किए गए सरकारी (government)पहचान पत्र
-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी(UDIED) कार्ड