पिथौरागढ़ में 8 आदर्श बूथ में मिलेगा मतदाताओं को नया अनुभव

पिथौरागढ़। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं मिलें, इसके लिए जनपद में 8 मतदेय स्थलों को आदर्श बूथ बनाया गया है। इन पोलिंग बूथों…

Voters will get new experience in 8 Adarsh ​​booths in Pithoragarh

पिथौरागढ़। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं मिलें, इसके लिए जनपद में 8 मतदेय स्थलों को आदर्श बूथ बनाया गया है। इन पोलिंग बूथों पर मतदान करना यहां के मतदाताओं के लिए अलग अनुभव होगा।


जिला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चौहान द्वारा चुनाव के लिए बनाए गए आदर्श बूथों का नियमित जायजा लिया गया। मतदान दिवस पर आदर्श बूथों पर जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।


विधानसभा चुनाव को लेकर जनपद के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के दो बूथों को आदर्श बूथ बनाया गया है। जहां पर मतदाताओं को सभी सुविधाएं दी जाएंगी। इन मतदेय स्थलों पर स्वच्छता, पेयजल, मतदाताओं को बैठने की व्यवस्था, दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान संबंधी सभी सुविधाएं रहेंगी।


विधानसभा क्षेत्र धारचूला में 147-राबाइका धारचूला व 133-राइका बलुवाकोट को आदर्श बूथ बनाया गया है। डीडीहाट में मतदान केंद्र 12-विकास खंड कार्यालय दिगतड़ व 11-प्रावि दिगतड़ और विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ में मतदेय स्थल 37-अधिक्षण अभियंता कार्यालय लोनिवि तथा 52-सरस्वती देव सिंह राइका पिथौरागढ़ को आदर्श बूथ बनाया गया है।

वहीं गंगोलीहाट के 134- राइका गंगोलीहाट पूर्वी व 135-राइका गंगोलीहाट पूर्वी भाग-2 मतदेय स्थलों को आदर्श मतदेय स्थल बनाया गया है। इसके अलावा हर विधानसभा क्षेत्र में सखी बूथ भी बनाए गए हैं, जहां मतदान कर्मियों से लेकर सुरक्षा व्यवस्था आदि सब में महिला कार्मिक होंगी।