मतदान से ठीक पहले अल्मोड़ा में यहां से बरामद हुई दो लाख से अधिक की नगदी

विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। कल यानि 14 फरवरी को उत्तराखण्ड में 70 विधानसभा सीटो के लिऐ…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। कल यानि 14 फरवरी को उत्तराखण्ड में 70 विधानसभा सीटो के लिऐ वोट डाले जाएंगे। इस बीच अल्मोड़ा जिले में एक कार से पुलिस ने 2 लाख से अधिक की नगदी बरामद की हैं।

थाना चौखुटिया क्षेत्रान्तर्गत भूमिया तिराहा मासी मे चैकिंग के दौरान उड़नदस्ता टीम ने भिकियासैंण की ओर से आ रही एक हुंडई आई10 कार संख्या यूके 01ए 4112 को चैक किया तो वाहन चालक हेमेंद्र सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम सुतनिया थापला पोस्ट मासी थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा के पास से 2 लाख 2 हजार 900 रूपये नगद बरामद हुए।

पूछताछ के दौरान वाहन का चालक हेमेंद्र सिंह उक्त धनराशि के संबंध में कोई वैध कागजात या रसीद नही दिखा सका।टीम ने रकम को सीज कर दिया है और आवश्यक कार्रवाही की जा रही हैं।