इस फिल्म से सेना की हो सकती थी बदनामी, सेना ने लगा दी रोक, अब नहीं बन पाएगी फिल्म

Bollywood में Indian Army से संबंधित कई फिल्में बनाई जाती है। कभी किसी officer की जिंदगी पर आधारित या किसी जंग पर आधारित। बहुत सी…

film could have brought disrepute to the army the army imposed a ban

Bollywood में Indian Army से संबंधित कई फिल्में बनाई जाती है। कभी किसी officer की जिंदगी पर आधारित या किसी जंग पर आधारित। बहुत सी फिल्में बनाने के लिए Army और Defence ministry से permission लेनी पड़ती है। अब director ओनिर की एक फिल्म को Indian Army ने NOC देने से मना कर दिया है। Indian Army के पास NOC के लिए कुल 18 फिल्में पहुंची थीं जिनमें से 2 film ideas को reject कर दिया गया है।


रक्षा राज्यमंत्री ने सांसद वरुण गांधी के सवाल के जवाब में संसद में कहा कि इस फिल्म के जरिए Indian Army की image खराब हो सकती है। इसलिए director ओनिर की इस फिल्म को Indian Army ने NOC देने से इनकार है। इसके बाद director ओनिर ने social media पर काफी नाराजगी भी जताई थी। इसी पर सांसद वरुण गांधी ने सवाल पूछा था कि आखिर किस आधार पर Indian Army पर आधारित फिल्म को NOC देने से इनकार कर दिया गया।


दरअसल ओनिर की इस फिल्म में Indian Army के एक ऐसे अधिकारी की story दिखाई गई है जिनकी posting कश्मीर में हो जाती है। यहीं पर इस Army के अधिकारी के समलैंगिक संबंध (homosexual relationship) एक कश्मीरी युवक से बन जाते हैं। Indian Army का कहना है कि इस फिल्म का subject Army के अधिकारियों की image खराब कर सकता है। साथ ही Army ने कहा
है कि फिल्म के subject से सुरक्षा संबंधी सवाल भी खड़े हो सकते हैं। Director ओनिर ने यह दावा किया है कि उनकी यह फिल्म real life पर आधारित है।