उत्तराखंड में यहां भूकंप से डोली धरती, रिएक्टर स्केल में थी इतनी तीव्रता

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं, जिस वजह से कई बार जान माल का नुकसान भी हो…

Earthquake

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं, जिस वजह से कई बार जान माल का नुकसान भी हो जाता है। उत्तराखंड के कई जिले ऐसे हैं, जिन्हें भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील माना गया है और यहां समय-समय पर हमें भूकंप के कभी हल्के, तो कभी मध्यम, तो कभी तीव्र गति के झटके महसूस होते रहते हैं। ऐसे ही झटके आज भी उत्तराखंड के उत्तरकाशी तथा श्रीनगर में महसूस हुए।


जानकारी के अनुसार आज सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी तथा श्रीनगर में भूकंप के झटके महसूस किए गए उत्तरकाशी में तहसील बड़कोट में शनिवार सुबह 5:00 बजे यह झटके महसूस हुए। इनकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.1 दर्ज की गई, हालांकि राहत की बात यह रही की भूकंप के कारण किसी भी प्रकार से जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिल पाई है।


समाचार एजेंसी ANI के अनुसार भूकंप का केंद्र टिहरी जिले में बताया जा रहा है। इसके साथ ही श्रीनगर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। हालांकि यहां किसी भी तरह से जान माल का नुकसान या भवन की क्षति नहीं हुई है