Pithoragarh जिले में कहीं द्विकोणीय तो कहीं त्रिकोणीय है लड़ाई

पिथौरागढ़। जोर-शोर से चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को जनपद के चारों विधानसभा क्षेत्रों में तमाम उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। जगह-जगह…

Uttarakhand election

पिथौरागढ़। जोर-शोर से चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को जनपद के चारों विधानसभा क्षेत्रों में तमाम उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। जगह-जगह रोड शो और जनसभाएं आयोजित हुईं और लाउड स्पीकरों व वाहनों का शोर अपने चरम पर पहुंच गया। इस सबके बीच प्रचार के शोर और धनबल के जोर तथा विश्वसनीय चर्चाओं के आईने में देखें तो चारों सीटों पर मुकाबले की तस्वीर थोड़ी बहुत स्पट होती दिखाई पड़ रही है।


पिथौरागढ़ विधानसभा सीट : मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही नजर आ रहा है। यहां भाजपा से विधायक चंद्रा पंत तथा कांग्रेस से पूर्व विधायक मयूख महर ने अपना पूरा दमखम लगा रखा है।

pth

जगह-जगह चर्चा में कांग्रेस और भाजपा के बीच ही टक्कर की बात हो रही है। हालांकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश पुनेड़ा द्विकोणीय दिखाई देते मुकाबले में अपना प्रभाव दिखा रहे हैं। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नितिन मारकाना के साथ भी युवाओं की एक जोशीली टीम प्रचार में जुटी है। पिथौरागढ़ सीट से कुल 7 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।


डीडीहाट विधानसभा सीट : जिले में सबसे दिलचस्प मुकाबला डीडीहाट में नजर आ रहा है। यहां से पिछले पांच बार के विधायक और भाजपा के दिग्गज नेता बिशन सिंह चुफाल, कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप पाल और निर्दलीय किशन सिंह भंडारी के बीच मुकाबला नजर आ रहा है।

ddht1

यहां कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस और कभी निर्दलीय किशन भंडारी रेस में आगे-पीछे हो रहे हैं। इस सीट पर यूकेडी और आप पार्टी सहित 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।


धारचूला विधानसभा सीट :

धारचूला में आमने-सामने का मुकाबला लग रहा है। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी और पिछली दो बार से विधायकी संभाल रहे हरीश धामी तथा भाजपा उम्मीदवार एवं वर्तमान ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी रेस में आगे नजर आ रहे हैं। यहां से आप, सपा और यूकेडी सहित कुल 8 नेता चुनावी रण में हैं।

dharchula


गंगोलीहाट विधानसभा सीट : जिले की चौथी सीट गंगोलीहाट में भी मुकाबला द्विकोणीय लग रहा है। यहां मुख्य रूप से भाजपा के फकीर राम टम्टा और कांग्रेस प्रत्याशी खजान चंद के बीच ही जोर आजमाइश दिखाई पड़ रही है। इनके अलावा यूकेडी, आप पार्टी, बसपा और सपा के उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में डटे हैं।

gangolihat