Almora- मतदान का दिन नजदीक आते-आते तेज हुआ प्रचार, 540561 मतदाता चुनेंगे 6 विधायक

अल्मोडा। मतदान का दिन नजदीक आते—आते प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। जनपद में विधानसभा की 6 सीट है जबकि…

vote

अल्मोडा। मतदान का दिन नजदीक आते—आते प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। जनपद में विधानसभा की 6 सीट है जबकि जिले में कुल 540561 मतदाता हैं। जिले में 4352 पोलिंग पार्टी बनायी गयी है। 12 सखी बूथ बनाये गये है। सखी बूथ सहित कुल 48 महिला पोलिंग पार्टी को तैनात किया गया है। जनपद में 266 माइक्रो आब्जर्बर कार्मिक लगाये गये है।

जिले में कुल 540561 है जिसमें 276978 पुरूष मतदाता,263582 महिला मतदाता, और 1 ट्रांसजेण्डर मतदाता है। जनपद में 6 विधानसभा सीट के लिए 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए कुल 911 मतदेय स्थल बनाये गये है। द्वाराहाट में 149, सल्ट में 139, रानीखेत मे 136, सोमेश्वर में 145, अल्मोड़ा में 155 और जागेश्वर सीट में 187 मतदेय स्थल बनाए गए है।

सड़क मार्ग से दूरी की बात करें तो 0 किमी0 वाले 260 मतदेय स्थल, 0-1 किमी0 दूरी वाले 306 मतदेय स्थल, 1-2 किमी0 दूरी वाले 136 मतदेय स्थल, 2-3 किमी0 दूरी 91 वाले मतदेय स्थल, 3-4 किमी0 वाले मतदेय स्थल 60, 4-5 किमी0 दूरी वाले 34 मतदेय स्थल,5-6 किमी0 दूरी वाले 17 मतदेय स्थल, 6-7 किमी0 दूरी वाले 4 मतदेय स्थल और 7-8 किमी0 दूरी वाले 3 मतदेय स्थल है।