Bageshwar शांतिपूर्ण और भय रहित माहौल में मतदान कराना सुनिश्चित करें सुरक्षाकर्मी: जिलाधिकारी

बागेश्वर। 12 फरवरी, 2022- जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार और पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस, होमगार्ड व पीआरडी के साथ…

WhatsApp Image 2022 02 12 at 1.33.21 PM

बागेश्वर। 12 फरवरी, 2022- जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार और पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस, होमगार्ड व पीआरडी के साथ ही बाहरी जनपदां से आये सुरक्षा कर्मियों के साथ ब्रीफिंग की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा कार्मिको को निर्देश दिए कि वे निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से भय रहित माहौल में मतदान कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी को हिदायत देते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को भय रहित माहौल में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना सभी का दायित्व है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही तथां शिकायत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्वाचन को शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने में सुरक्षा कार्मिको की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए इस पूरी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखना हम सब का दायित्व है।

उन्होंने कहा कि मतदान पार्टी के मतदान हेतु प्रस्थान करने से लेकर पोलिंग पार्टी के वापस आने तक सुरक्षा कर्मी उनके साथ ही रहेंगे, तथा इस दौरान ईवीएम को कतई नहीं छोडेगे। उन्होंने कहा कि बूथ पर सभी मतदाओं की थर्मल स्क्रीनिंग होनी है इसका भी ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा कर्मी अपने सैक्टर मजिस्ट्रेट व मतदान पार्टियों के साथ अपने-अपने फोन नंबर शेयर कर लें ताकि आपस में सीधे संवाद बना रहें। सभी सुरक्षा कर्मी अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर मुस्तैदी से ड्यूटी करें।

पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव द्वारा समस्त सुरक्षा कर्मियां को चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। अनुशासन में रहकर अपनी-अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ करने के निर्देश दिए गए, जिससे कि निष्पक्ष व निर्विघ्न मतदान संपन्न हो सके। साथ ही कोविड के दृष्टिगत ड्यूटी के दौरान सुरक्षा एवं बचाव के लिए सभी लोगों को मास्क, सैनिटाइजर आदि का प्रयोग करने व सतर्क रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, परियोजना निदेशक संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या आदि मौजूद रहे।