सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के संकल्प के साथ निकाली गई सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली

अल्मोड़ा। 30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जनपद मुख्यालय अल्मोड़ा सहित अनेक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम परिवहन, पुलिस, लोक निमार्ण विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा…

railly

अल्मोड़ा। 30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जनपद मुख्यालय अल्मोड़ा सहित अनेक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम परिवहन, पुलिस, लोक निमार्ण विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा आयोजित किये गये। इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा‘‘ रखी गयी है। इसी नारे के साथ प्रशासन ने चौघानपाटा से बाजार तक जागरुकता रैली निकाली।

रैली में संभागीय परिवहन विभाग, पुलिस, परिवहन, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न स्कूली बच्चों, जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आलोक जोशी ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह दिनाॅक 04 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा जिसमें जागरूकता अभियान के अलावा वाहनों का तकनीकी प्रशिक्षण, वाहनों के प्रदूषण की जाॅच, निःशुल्क चिकित्सा शिविर, सड़कों का तकनीकी निरीक्षण एवं माॅक ड्रिल भी आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि लोगो को सडक सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दौरान विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। भारत सरकार के सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अनुरूप समस्त विभागों को इसमें शामिल किया जायेगा। आज की रैली में उपजिलाधिकारी सदर विवेक राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी कमल राम आर्या, जिला शिक्षाघिकारी एच0बी0 चन्द्र, निरीक्षक एल0आई0यू0 संतोष बगड़वाल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, कोतवाली निरीक्षक अरूण कुमार वर्मा, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष शैलेन्द्र तिलारा सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी, स्कूली बच्चे एवं अन्य लोग उपस्थित थे।