ब्रेकिंग:-खाई में गिरी स्कूटी,दो युवकों की दर्दनाक मौत

डेस्क :- राजधानी क्षेत्र के विकासनगर के कालसी- सहियादातनु मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है |यहां मलेथा के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर…

डेस्क :- राजधानी क्षेत्र के विकासनगर के कालसी- सहियादातनु मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है |यहां मलेथा के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई | घटना में
स्कूटी सवार दो नवयुवकों की मौके पर ही मौत हो गई |
ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को खाई से निकाला जा रहा है | बताया जा रहा है कि दोनों नवयुवक
गढेता गाँव के रहने वाले थे और रिश्तेदारी में मलेथा जा रहे थे |