भारत में लॉन्च हुआ कोरोना को खत्म करने वाला नेजल स्प्रे, नाक में डालो और खत्म हो जाएगा कोरोना

भारत में corona का असर लगातार कम हो रहा है, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है। इसलिए देशभर में अभी भी वैक्सीन पर शोध…

Corona eliminating nasal spray launched in India

भारत में corona का असर लगातार कम हो रहा है, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है। इसलिए देशभर में अभी भी वैक्सीन पर शोध चल रहा है। अभी तक सभी जगह corona से बचाव के लिए vaccine का इस्तेमाल किया जा रहा था लेकिन अब भारत में corona se बचाव के लिए nasal spray लॉन्च हो गई है।


Corona की इस nasal spray ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (ग्लेनमार्क) ने तैयार किया है।इसे कनाडा की कंपनी sanotize के साथ मिलकर बनाया गया है। इसका इस्तेमाल वयस्क कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए किया जाएगा। इस नेजल स्प्रे का नाम नाइट्रिक आक्साइड है। आपको बतादें की इस नेजल स्प्रे के लिए कंपनी को दवा नियामक से मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग के लिए अप्रूवल भी मिल गया हैं। चलिए जानते है कैसे काम करती है वैक्सीन।


कंपनी के दावे की मानें तो ग्लेमार्क के इस नेजल स्प्रे को नाक की ऊपरी सतह पर इस्तेमाल करना है। जिससे यह उस सतह पर कोरोना वायरस को प्रभावी ढंग से खत्म करने का काम करता है।जब कंपनी परीक्षण कर रही थी उसने पाया कि इस स्प्रे में कोविड-19 के खात्मे और दवा के एंटी-माइक्रोबियल गुणों को साबित किया है।

इस nasal spray को म्यूकस पर छिड़का जाता है जिसके बाद यह virus को शरीर में फैलने से रोकता है। इसके लिए ये शारीरिक और रासायनिक बाधा उत्पन्न करता है।