Bageshwar- मतदान से पूर्व सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाय: चुनाव सामान्य प्रेक्षक

बागेश्वर। 08 फरवरी, 2022- जनपद बागेश्वर के कलैक्ट्रेट सभागार में सामान्य प्रेक्षक कृश्ण कान्त पाठक, व्यय प्रेक्षक गजेन्द्र सिंह, पुलिस प्रेक्षक नाबाम गुंग्टे ने मतदान…

WhatsApp Image 2022 02 08 at 5.21.22 PM 1

बागेश्वर। 08 फरवरी, 2022- जनपद बागेश्वर के कलैक्ट्रेट सभागार में सामान्य प्रेक्षक कृश्ण कान्त पाठक, व्यय प्रेक्षक गजेन्द्र सिंह, पुलिस प्रेक्षक नाबाम गुंग्टे ने मतदान से पूर्व अंतिम 72 घंटे की व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान से पूर्व सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाय, तथा अंतिम 72 घंटे व्यय निगरानी व्यवस्थायें और चुस्त दूरूस्त करने के निर्देश प्रेक्षकों ने दिये। उन्होंने कहा कि एफएसटी/एसएसटी टीमें क्षेत्रों में तैनात रहेंगे तथा मतदान समाप्ति तक अपना कार्य जारी रखेंगे।

प्रेक्षकों ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्वाध मतदान सम्पादित कराना हम सबका दायित्व है इसलिये सभी नोडल अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। मतदान कार्मिकों के प्रस्थान से पूर्व सामाग्री वितरण एवं मतदान के बाद सामग्री प्राप्त करने हेतु सुव्यवस्था करने के निर्देश भी नोडल अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि वेबकास्टिंग की व्यवस्थायें 02 दिन पूर्व सुनिश्चित कर ली जाय तथा मतदान पूर्व वेबकास्टिंग का ड्राई-रन अनिवार्य रूप से कर लिया जाय। व्यय प्रेक्षक ने कहा कि एफएसटी टीमों को अंतिम 72 घण्टे शहरी अथवा अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्रों में भ्रमण हेतु लगाये जाय तथा सभी प्रकार की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाय। उन्होंने कहा कि अतिथिगृहों व बैठक सभा स्थलों पर भी पैनी नजर रखी जाय।

सामान्य प्रेक्षक कृश्ण कान्त पाठक ने कहा कि सभी सैक्टर मजिस्ट्रेट अपनी-अपनी मतदान टीमों के साथ प्रस्थान करेंगी तथा पार्टियों को बूथ तक पहुॅचायेगी व उनकी किसी प्रकार की समस्याओं का भी समाधान करेंगी, साथ ही मतदान बूथ से 100 मीटर की परिधि के बाहर ही प्रत्याशियों के बस्ते लगवाने हेतु स्थान निर्धारित करेंगे। उन्होंने कहा कि जोनल, सैक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे तथा मतदाताओं को मतदान हेतु प्रभावित करने वाली प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने प्रेक्षकों को विस्तरित जानकारी देते हुये बताया कि मतदान दिवस से 72 घण्टे, 48 घण्टे, 24 घण्टे व मतदान दिवस की सारी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली गयी है तथा नोडल अधिकारियों को उनके दायित्वों से भिज्ञ करा दिया है। मतदान दिवस में सामग्री वितरण हेतु अलग-अलग काउंटरों की व्यवस्था के साथ ही साईनेज भी लगाये जायेंगे, जिससे मतदान कार्मिकों को अपने पटल से सामग्री लेने व जमा करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

मतदान पूर्व व मतदान दिवस कानून व्यवस्था सुदूरूस्त रखने के निर्देश देते हुये वर्नविलिटि बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यस्था लगाने के भी निर्देश दिये, जिस पर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि मतदान दिवस पर प्रत्येक बूथ में 02 सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे साथ ही सैक्टर मजिस्ट्रों के साथ पुलिस अधिकारी भी तैनात किये गये है जो नियमित क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे, उनकी वाहनों में वायरलेस सैट लगा दिये गये है तथा वायरलेस हैण्डसैट भी उपलब्ध कराये गये है। बुधवार से 16 पुलिस टीमें दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 24*7 मोबाईल रहेगी।

उन्होंने बताया कि सैडो ऐरिया बूथों में संचार व्यवस्था हेतु 15 रिले स्टेशन स्थापित किये जा रहे है। इससे पूर्व मतदान दिवस पर तैनात 49 माईक्रो आबर्जरवर का प्रेक्षकों के समक्ष प्रथम रैण्डमाईजेशन भी किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, आर0ओ0 बागेश्वर हरगिरी, कपकोट पारितोश वर्मा, उप जिलाधिकारी गरूड़ राजकुमार पाण्डे, पीडी संजय सिंह, डीडीओ संगीता आर्या, एसीएमओ हरीश पोखरिया सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।