धौलादेवी के मैचून गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू,सिमलख्या की टीम ने जीता उद्घाटन मैच

पनुवानौला सहयोगी :विकासखंड के मैचून गांव में स्वर्गीय केसी सिंह,नारायण सिंह, एमएस बनौला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ जागेश्वर विधायक गोविन्द कुंजवाल द्वारा किया गया।…

IMG 20190203 WA0044

पनुवानौला सहयोगी :विकासखंड के मैचून गांव में स्वर्गीय केसी सिंह,नारायण सिंह, एमएस बनौला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ जागेश्वर विधायक गोविन्द कुंजवाल द्वारा किया गया। टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक भैसियाछाना के ब्लाँक प्रमुख हरीश बनौला ने बताया टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही है ।उद्घाटन मैच अल्मोड़ा व् सिमखल्या के बीच खेला गया जिसमें अल्मोड़ा ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 129 रन बनाए जवाब में सिमखल्या की टीम ने 14 ओवरों में 8 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मन आफ दी मैच का पुरस्कार सिमखल्या के प्रमोद भट्ट को दिया गया ।मैच के अंपायर नीरज बनौला व् बीरेंद्र सिंह रहे। उद्घाटन के मुख्य अतिथि जागेश्वर के विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल रहे। इस अवसर पर अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी,धौलादेवी के ब्लाँक प्रमुख पीताम्बर पांडे, दीवान सतवाल,हीरा सिंह डोलिया,राजेंद्र सिंह,अभिषेक बनौला व आयोजक मंडल के नरेंद्र बनौला,कमलेश बनौला,कुँवर सिंह,दीवान सिंह,अमर सिंह,राम सिंह,हेमंत बनौला,सुनील बनौला,खड़क सिंह,कुंदन सिंह,कवीन्द्र सिंह,राकेश बनौला आदि मौजूद थे|