Almora- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ईवीएम मशीनों में कमिसनिंग/कैंडिडेट सैटिंग का कार्य सम्पन्न

अल्मोड़ा। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल संचालन हेतु जनपद के समस्त विधानसभाओं हेतु प्रयुक्त ईवीएम एवं वीवीपैट का शनिवार को विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा,…

WhatsApp Image 2022 02 05 at 4.29.46 PM e1644158886228

अल्मोड़ा। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल संचालन हेतु जनपद के समस्त विधानसभाओं हेतु प्रयुक्त ईवीएम एवं वीवीपैट का शनिवार को विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा, सोमेश्वर, जागेश्वर का जिला मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में तथा विधानसभा क्षेत्र रानीखेत, द्वाराहाट एवं सल्ट का कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट में कमिसनिंग/कैंडिडेट सैटिंग का कार्य संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों,प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

जिला मुख्यालय में कमिसनिंग कार्य का जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना द्वारा निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कमिसनिंग के उपरांत ईवीएम तथा वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। यहीं से मतदान पार्टियां रवाना होंगी।

कमिसनिंग के दौरान सभी रिटर्निंग अधिकारियों के साथ ही विभिन्न प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि, ईवीएम मास्टर ट्रेनर व ईसीआई के इंजीनियर तथा कार्मिक उपस्थित रहे।